Sanath Jayasuriya Named Sri Lanka Team New Head Coach : श्रीलंका क्रिकेट टीम के नए हेड कोच का ऐलान हो गया है। टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या को नया कोच नियुक्त किया गया है। सनथ जयसूर्या पिछले कुछ समय से टीम में अंतरिम कोच के तौर पर काम कर रहे थे। उनकी कोचिंग में टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। इसी वजह से सनथ जयसूर्या को अब मार्च 2026 तक के लिए टीम का फुल टाइम कोच बना दिया गया है।
दरअसल सनथ जयसूर्या की कोचिंग में श्रीलंका ने टीम इंडिया को हाल ही में कड़ी टक्कर दी थी। वनडे और टी20 सीरीज दोनों में भारतीय टीम को काफी चुनौती श्रीलंका से मिली थी। टी20 सीरीज तो भारतीय टीम ने जीत ली थी लेकिन इसके बाद वनडे सीरीज में भारत को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद इंग्लैंड टूर पर टेस्ट सीरीज में टीम ने अच्छा खेला। वहीं न्यूजीलैंड को अपने होम ग्राउंड में टेस्ट सीरीज में बुरी तरह हरा दिया।
सनथ जयसूर्या को हेड कोच बनाए जाने का हुआ ऐलान
इसी वजह से सनथ जयसूर्या को अब श्रीलंका क्रिकेट टीम का परमानेंट हेड कोच नियुक्त कर दिया गया है। श्रीलंका बोर्ड ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर कहा,
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड सनथ जयसूर्या को नेशनल टीम का हेड कोच बनाए जाने का ऐलान करता है। श्रीलंका की एग्जीक्यूटिव कमेटी ने यह फैसला लिया है। हाल ही में भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका का प्रदर्शन अच्छा रहा था। सनथ जयसूर्या इस दौरान टीम के अंतरिम कोच थे। इसी वजह से उन्हें परमानेंट कोच बनाने का फैसला किया गया है। उनका अप्वाइंटमेंट 1 अक्टूबर 2024 से होगा और 31 मार्च 2026 तक रहेगा।
आपको बता दें कि पिछले साल वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बहुत खराब रहा था। टीम ने पूरे वर्ल्ड कप में 9 मैच खेले थे जिसमें उन्हें 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद जयसूर्या को टीम में क्रिकेट कंसल्टेंट बनाया गया था। इसके बाद अंतरिम कोच नियुक्त किया गया और अब हेड कोच की जिम्मेदारी दी गई है।