जेल से छूटने के बाद दिग्गज खिलाड़ी को टीम में किया गया शामिल, ट्राई सीरीज में लेंगे हिस्सा

BBL - Hurricanes v Scorchers
बीबीएल के मुकाबले के दौरान संदीप लामिचाने

युवा स्पिनर संदीप लामिचाने (Sandeep Lamichhane) को स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के लिए नेपाल की 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। संदीप लामिचाने के ऊपर नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती का आरोप लगा था और उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। इस वक्त वो जमानत पर बाहर हैं। उन्हें नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन ने सस्पेंड भी कर दिया था लेकिन अब इस सस्पेंशन को हटा दिया गया है और इसी वजह से उन्हें ट्राई सीरीज के लिए टीम में भी सेलेक्ट कर लिया गया है।

संदीप लामिचाने को ट्रेनिंग कैंप में भी शामिल किया गया और इसको लेकर पिछले हफ्ते विरोध प्रदर्शन भी हुआ। ट्राई-सीरीज को बायकॉट करने की मांग की गई। ट्राई सीरीज खेलने के लिए आने वाली दोनों ही टीमों ने बयान जारी कर इस तरफ इशारा भी किया था। शुक्रवार को क्रिकेट स्कॉटलैंड ने कहा कि संदीप लामिचाने की कानूनी प्रक्रिया से वो वाकिफ हैं। एक गर्वनिंग बॉडी और एक टीम के तौर पर क्रिकेट स्कॉटलैंड सभी तरह के गलत व्यवहार के खिलाफ है। आज के जमाने में इस तरह की चीजों के लिए कोई जगह नहीं है। वहीं क्रिकेट नामीबिया ने भी कहा कि वो सभी तरह के जेंडर आधारित वायलेंस का विरोध करते हैं।

संदीप लामिचाने को कोर्ट के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा

संदीप लामिचाने का टीम में चयन भले ही कर लिया गया है लेकिन अगर नेपाल की टीम देश से बाहर कोई दौरा करती है तो लामिचाने को कोर्ट के परमिशन के बाद ही टूर पर जाने का मौका मिलेगा। नेपाल क्रिकेट संघ के महाप्रबंधक ब्रिटेंट खनाल ने इससे पहले कहा था कि संदीप लामिचाने से बैन इस शर्त पर हटाया गया है कि वह अदालत के द्वारा बताए गए सभी दिशा-निर्देशों और समय-सीमा का पालन करेंगे।

आपको बता दें कि संदीप इन आरोपों के बाद काफी दिनों तक हिरासत में रहे थे और फिर सुनवाई के बाद अदालत ने उन्हें 15,300 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 12.53 लाख रुपये में जमानत दे दी थी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now