बलात्कार के आरोपी नेपाली क्रिकेटर संदीप लामिचाने (Sandeep Lamichhane) के ऊपर बड़ी कार्रवाई की गई है। उनको 7 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। नाबालिग से रेप का आरोप लगने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया था। उस समय क्रिकेटर वेस्टइंडीज में खेल रहा था। अब कार्रवाई हुई है। काठमांडू जिला अदालत ने संदीप को पुलिस कस्टडी में भेजते हुए केस में आगे की जांच करने का आदेश दिया।
पिछले महीने ही संदीप लामिचाने के विरुद्ध वारंट जारी हुआ था। इसमें उनको नाबालिग से बलात्कार का आरोपी माना गया था। जिस समय यह हो रहा था, संदीप लामिचाने वेस्टइंडीज में कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेल रहे थे। अदालत ने उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने से पहले मामले की जांच के लिए 25 दिनों का समय दे सकती है।
पिछले महीने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल (CAN) ने एक बयान में कहा कि उन्होंने लमिचाने को टीम से निलंबित कर दिया है ताकि उनके खिलाफ लगे आरोपों की जांच में मदद मिल सके। नेपाल क्रिकेट के अधिकारियों के साथ फोन पर बातचीत करते हुए लामिचाने ने कहा कि उनके ऊपर आरोप सही नहीं हैं और वह निर्दोष हैं।
गौरतलब है कि संदीप लामिचाने नेपाल से एक बड़ा नाम हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा उन्होंने विभिन्न लीग क्रिकेट में भी खेला है। आईपीएल में नेपाल से खेलने वाले वह पहले क्रिकेटर हैं। ऐसे में उनके ऊपर इतने बड़े आरोप लगने पर जांच होनी चाहिए। आईपीएल के अलावा वह बिग बैश लीग और कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी खेले हैं।