विवाद के बाद नेपाल के कप्तान को हटाया गया, संदीप लामिचाने को लीडर बनाने की तैयारी

संदीप लामिचाने युवा हैं लेकिन अनुभव रखते हैं
संदीप लामिचाने युवा हैं लेकिन अनुभव रखते हैं

नेपाल क्रिकेट संघ 21 वर्षीय लेग स्पिनर संदीप लामिचाने को कप्तान बनाने की तैयारी कर ली है मौजूदा कप्तान ज्ञानेंद्र मल्ला को उनके पद से हटाने के साथ-साथ उप-कप्तानी से दीपेंद्र सिंह ऐरी को मुक्त करने के बाद नेशनल टीम में नया कप्तान आना तय है। संदीप लामिचाने इसके लिए योग्य उम्मीदवार हैं

माना जा रहा है कि मल्ला और ऐरी ने अनुबंध शर्तों पर कुछ विवादित कहा था इसके बाद उनके अनुबंध को छह महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया उनके साथ सीमर कमल सिंह और सोमपाल कामी का नाम भी है ऐसे में कप्तान का पद खाली हुआ है संदीप लामिचाने कम उम्र के बाद भी खेल में काफी समझ और अनुभव रखते हैं

खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच विवाद अक्टूबर की शुरुआत से चल रहा है, कई वरिष्ठ खिलाड़ियों ने कथित तौर पर ग्रेडेड सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के साथ ही मैच फीस और पुरस्कार राशि के वितरण के प्रावधानों में बदलाव पर आपत्ति जताई थी। खिलाड़ी अनुबंध की शर्तों को लेकर नाराज बताए गए है इसके बाद अब बोर्ड ने कप्तान और उपकप्तान को बर्खास्त कर दिया है देखना होगा कि आगे इस मामले में क्या नया मोड़ सामने आता है फिलहाल लामिचाने को कप्तानी देने की तैयारी देखी जा सकती है

बोर्ड ने अनुशासन नहीं रखने के लिए खिलाड़ियों के रवैये की आलोचना भी की। नेपाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष चतुर बहादुर चंद ने पिछले हफ्ते अंडर 19 टीम के खिलाड़ियों को अनुशासनहीनता के लिए आने वाले खतरों के बारे में चेताया । वह नाराज नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने बोर्ड की आलोचना करने वाले खिलाड़ियों को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी

नेपाल को फरवरी में टी20 वर्ल्ड कप ग्लोबल क्वालीफायर ए में खेलने के लिए अगले साल फरवरी में ओमान जाना है बतौर कप्तान शायद लामिचाने के लिए यह पहला दौरा रहेगा।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment