नेपाल पुलिस द्वारा संदीप लामिचाने (Sandeep Lamichhane) के नाम पर जारी किए गिरफ्तारी वारंट के दो सप्ताह बाद क्रिकेटर बयान के साथ आएं कि इस मामले ने उन्हें अस्वस्थ कर दिया है। इस मामले का असर मानसिक और शारीरिक रूप से उन पर पड़ा और जब उनकी हालत में सुधार होगा तो वो नेपाल लौटने की योजना बनाएंगे।
जब लामिचाने के गिरफ्तारी वारंट की खबर 8 सितंबर को सार्वजनिक हुई, उन पर अन्य व्यक्ति के साथ जबरदस्ती का आरोप था। तब नेपाली क्रिकेटर वेस्टइंडीज में कैरेबियाई प्रीमियर लीग का हिस्सा थे। तब उन्होंने कहा था कि वो सीपीएल छोड़ेंगे और बेबुनियाद आरोपों का सामना करने के लिए घर लौटेंगे। इस ताजा बयान से पता चलता है कि लामिचाने का नेपाल आना बाकी है।
संदीप लामिचाने ने सोमवार को फेसबुक पोस्ट पर नेपाली भाषा में लिखा, 'खबर है कि मेरे नाम पर गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ और मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। इसने मुझे निराश और अस्वस्थ किया है। मैं सोच नहीं पा रहा हूं कि क्या करूं और क्या नहीं करूं। एक तरफ ये सभी चीजें मुझे मानसिक रूप से प्रभावित कर रही हैं जबकि दूसरी तरफ मैं बीमारी से जूझ रहा हूं।'
लेग स्पिनर ने आगे कहा, 'मानसिक तनाव और खराब स्वास्थ्य के कारण मैं अपने आप को एकांतवास में रखा है। मैं मानसिक और शारीरिक रूप से छवि से प्रभावित हूं और मैं असंतुलन की स्थिति में पहुंच गया हूं और मैं डॉक्टरों की सलाह के तहत खुद को सामान्य स्थिति में वापस ला रहा हूं। मेरी हालत में सुधार है और मैं जल्द ही नेपाल लौटने की योजना बना रहा हूं ताकि अपने खिलाफ खराब शिकायत का बचाव कर सकूं।'
लामिचाने ने एक बार फिर ध्यान दिलाया कि उनके खिलाफ लगे आरोप गलत हैं और उनके चरित्र को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा, 'मैं गलत आरोपों के खिलाफ कानूनी लड़ाई करूंगा। जितना मैं समझता हूं, नेपाल के संविधान के मुताबिक, मैं जब तक गलत नहीं ठहरा जाऊं तब तक निर्दोष हूं। मैं यह भी समझता हूं कि संविधान गरिमा के साथ जीने का अधिकार, यातना के खिलाफ अधिकार, निजता का अधिकार, स्वास्थ्य का अधिकार और मेरे कानूनी व्यवसायी से परामर्श करने का अधिकार प्रदान करता है।'
22 साल के संदीप लामिछाने नेपाल के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर्स में से एक हैं। वो अपने देश के ऐसे खिलाड़ी हैं, जो दुनियाभर की टी20 लीग में खेलते हैं। लामिचाने ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच अगस्त 2022 में केन्या के खिलाफ खेला था।