Sandeep Lamichhane Back in Nepal Team For T20 World Cup 2024 : नेपाल के प्रमुख स्पिनर संदीप लामिचाने को आखिरकार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने की इजाजत मिल गई है। संदीप लामिचाने अब नेपाल के लिए ग्रुप स्टेज के आखिरी दो मैचों में खेलते हुए नजर आएंगे। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है।
दरअसल संदीप लामिचाने के ऊपर रेप का आरोप लगा था और इसी वजह से उनके ऊपर नेपाल क्रिकेट ने बैन भी लगा दिया था। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले ही नेपाल की कोर्ट ने इस मामले में संदीप लामिचाने को निर्दोष करार दे दिया था। कोर्ट से बरी किए जाने के बाद संदीप लामिचाने के ऊपर लगे बैन को हटा लिया गया था और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नेपाल की टीम में भी शामिल कर लिया गया था। हालांकि यूएस एंबेसी ने संदीप लामिचाने को वीजा देने से ही इंकार कर दिया गया था और इसी वजह से वो नेपाल टीम को ज्वॉइन नहीं कर पाए थे।
मैं आखिरी दो ग्रुप मैचों के लिए टीम को ज्वॉइन करुंगा - संदीप लामिचाने
अब संदीप लामिचाने ने बताया है कि वो वेस्टइंडीज में आखिरी दो मैचों के लिए टीम को ज्वॉइन करेंगे। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा,
मैं टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज के आखिरी दो मैचों के लिए वेस्टइंडीज में नेपाल टीम को ज्वॉइन कर रहा हूं। मैं अपने सपने और सभी क्रिकेट प्रेमियों के सपने को पूरा करने की कोशिश करुंगा। मेरे वीजा को लेकर जो भी प्रोपेगैंडा फैलाए गए हैं, उस पर विश्वास मत करिएगा। ये सब नेपाल क्रिकेट को बदनाम करने की साजिश है। जिन लोगों ने नेपाल में मेरे लिए दुआ की, उन सबको मेरा प्यार है। मैं इसके लिए सदा आपका आभारी रहुंगा।
आपको बता दें कि नेपाल क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी संदीप लामिचाने को जनवरी 2024 में काठमांडू की जिला कोर्ट ने 18 साल की महिला के साथ रेप का दोषी पाया था। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 8 साल की जेल और 3 लाख नेपाली रुपये जुर्माना लगाया था। इसके अलावा फिरकी गेंदबाज को 2 लाख नेपाली रुपये पीड़िता को भुगतान करने का भी निर्देश दिया गया था। लेकिन अब इन सभी मामलों से उन्हें बरी कर दिया गया है।