Sandeep Patil on Gautam Gambhir : टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल ने हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने गौतम गंभीर को अहम सलाह दी है। संदीप पाटिल ने कहा है कि गौतम गंभीर को भारतीय टीम की कोचिंग नहीं करनी है। बल्कि इसकी बजाय उन्हें टीम इंडिया की मदद करनी है। संदीप पाटिल के मुताबिक गौतम गंभीर को कोच की बजाय टीम मैनेजर की भूमिका ज्यादा निभानी होगी।
गौतम गंभीर को भारतीय टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो गया था। इसके बाद अब कोचिंग की जिम्मेदारी गौतम गंभीर को दी गई है। इस वक्त गौतम गंभीर टीम इंडिया के साथ श्रीलंका टूर पर हैं। भारतीय टीम के साथ कोच के तौर पर गौतम गंभीर का यह पहला टूर है।
गौतम गंभीर को सिर्फ प्लेयर्स को मैनेज करना चाहिए - संदीप पाटिल
संदीप पाटिल ने गौतम गंभीर को एक बड़ी सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि गंभीर सिर्फ खिलाड़ियों की मदद करें और कोचिंग करने पर ज्यादा ध्यान ना दें। उन्होंने पीटीआई के साथ इंटरव्यू में कहा,
मुझे नहीं लगता है कि गौतम गंभीर का काम इंडियन टीम की कोचिंग करना है। उनका काम भारतीय टीम की मदद करना है। टॉप लेवल पर इसी तरह से चीजें काम करती हैं। आपको प्लेयर मैनेजमेंट की जरुरत होती है। गौतम गंभीर के लिए यह एक बड़ा चैलेंज होगा। गंभीर पहले यह काम कर चुके हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि वैसा ही वो भारतीय टीम के साथ भी करेंगे। केकेआर के लिए आईपीएल में उन्होंने काफी बेहतरीन काम किया था और मैं यही उम्मीद करता हूं कि वो भारतीय टीम को भी उसी तरह से आगे लेकर जाएं।
आपको बता दें कि गौतम गंभीर ने मेंटर के तौर पर केकेआर को चैंपियन बनाया था। वो 2024 में केकेआर के मेंटर बने थे और उनके टीम में आते ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल का खिताब जीत लिया। इसी वजह से भारतीय टीम का हेड कोच बनने की रेस में गौतम गंभीर सबसे आगे हो गए। उनके सामने आने वाले सालों में कई बड़ी चुनौतियां होंगी।