भारतीय सरजमीं पर 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की शुरुआत होनी है। इसके लिए पिछले ही महीने टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया था। भारत ने अंतिम समय पर चोटिल अक्षर पटेल के स्थान पर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को शामिल किया था। अश्विन के वर्ल्ड कप में चयन को लेकर काफी चर्चा हुई और अभी भी हो रही है। इस बीच पूर्व भारतीय चयनकर्ता संदीप पाटिल (Sandeep Patil) ने दाएं हाथ के अनुभवी गेंदबाज के चयन को सही ठहराया, साथ ही अक्षर के लिए सहानुभूति भी जताई।
1983 वर्ल्ड कप जीतने वाले स्क्वाड का हिस्सा रहे पाटिल का मानना है कि अक्षर की चोट भारत के लिए एक फायदा साबित हुई, क्योंकि उनके स्थान पर अश्विन टीम में आये जो वर्ल्ड के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं। इससे पहले अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह मिली थी और उन्होंने दो मैचों में चार विकेट चटकाए थे।
सोमवार को एक होटल में ईस्ट बंगाल क्रिकेट टीम और स्पांसर श्राची ग्रुप के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के कार्यक्रम में आये संदीप पाटिल ने दिग्गज ऑफ स्पिनर के चयन को लेकर कहा,
अश्विन को शामिल किया जाना बिलकुल भी हैरानी भरा नहीं था। वह आज वर्ल्ड क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर हैं और मैं उन्हें देखकर खुश हूं।
वहीं, पाटिल ने बाएं हाथ के ऑलराउंडर अक्षर पटेल के बाहर होने पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा,
मुझे अक्षर के लिए भी दुख है जो चोटिल हो गए। लेकिन यह (भारत के लिए) एक तरह से फायदा था।
भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर भी दी राय
14 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने वाला है और इसको लेकर भविष्यवाणियों का सिलसिला पहले ही शुरू हो चुका है। कोई भारतीय टीम को विजेता बता रहा, तो कुछ पाकिस्तान टीम पर भी दांव लगा रहे हैं।
संदीप पाटिल ने किसी भी तरह की भविष्यवाणी से इंकार किया और टॉस एवं परिस्थितियों को अहम बताया। उन्होंने कहा,
अभी यह कहना मुश्किल है, हालांकि भारत लगातार खेल रहा है। लेकिन बहुत कुछ टॉस और परिस्थितियों पर भी निर्भर करता है।