विराट कोहली को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान

विराट कोहली के निर्णय ने सभी को हैरान किया है
विराट कोहली के निर्णय ने सभी को हैरान किया है

भारतीय टीम (Indian Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) यूएई में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस प्रारूप की कप्तानी छोड़ देंगे और इसका ऐलान उन्होंने पहले ही कर दिया है। उनके इस निर्णय को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही है। इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी संदीप पाटिल ने भी बयान दिया है। संदीप पाटिल का कहना है कि बोर्ड और कोहली के बीच कम्युनिकेशन गैप रहा होगा।

टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत करते हुए संदीप पाटिल ने कहा कि ऐसा लगता है कि बीसीसीआई और विराट के बीच एक बड़ा कम्युनिकेशन गैप है। आप विराट से एक बात और बीसीसीआई को दूसरी बात नहीं कह सकते। यह विशुद्ध रूप से विराट का निर्णय है और बीसीसीआई को इसे स्वीकार करना चाहिए।

पाटिल ने यह भी कहा कि विराट भारतीय टीम के लिए एक सच्ची संपत्ति है और उन्होंने शानदार कप्तानी भी की है। वह भारत के सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। उन्होंने भविष्य के रोडमैप को देखते हुए कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया है। टी20 कप्तान के रूप में उनके बेहतरीन काम के लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं। आने वाले वर्ल्ड कप के लिए हम उनको शुभकामनाएँ भी देते हैं।

विराट कोहली बतौर बल्लेबाज खेलेंगे

विराट कोहली बल्ले से मनोरंजन करते रहेंगे
विराट कोहली बल्ले से मनोरंजन करते रहेंगे

उल्लेखनीय है कि विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस प्रारूप में कप्तानी छोड़ने का निर्णय लेकर हर किसी को चौंका दिया था। हालांकि उन्होंने एक लम्बा नोट लिखते हुए अपने निर्णय के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह निर्णय लेना मुश्किल था लेकिन रवि भाई, रोहित और लीडरशिप के अन्य सदस्यों के साथ मैंने इस बारे में बात की थी। मैं बतौर टी20 बल्लेबाज अपनी सेवाएं देता रहूँगा लेकिन कप्तानी से मैं खुद को अलग करता हूँ।

गौरतलब है कि विराट कोहली की कप्तानी को लेकर कुछ सवाल भी उठ रहे थे और उनकी जगह रोहित शर्मा को जिम्मेदारी देने की मांग भी देखी गई थी। उनके ऊपर इन सभी बातों का दबाव भी होगा और अहम बात व्यक्तिगत प्रदर्शन में भी वह ज्यादा खास नहीं कर पा रहे थे। टी20 वर्ल्ड कप में अभी उनके पास मौका है कि वे टीम को इस प्रारूप में ख़िताब दिला पाएं।

Quick Links