Sandeep Sharma Credits Sanju Samson For His IPL Revival : आईपीएल 2024 में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आईपीएल में खुद को दोबारा मौका मिलने का श्रेय राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को दिया है। संदीप शर्मा के मुताबिक जब वो आईपीएल 2023 के दौरान अनसोल्ड गए थे, तब संजू सैमसन ने उन्हें कॉल किया था और कहा था कि उनके अनसोल्ड जाने से वो भी निराश हैं।
संदीप शर्मा की अगर बात करें तो अनसोल्ड जाने के बाद उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया था। प्रसिद्ध कृष्णा इंजरी का शिकार हो गए थे। इसके बाद संदीप शर्मा को रिप्लेसमेंट के तौर पर राजस्थान रॉयल्स की टीम में जगह मिली थी। उन्होंने मैनेजमेंट के इस फैसले को सही भी साबित किया था। संदीप शर्मा ने आईपीएल 2023 के दौरान 12 मैचों में 10 विकेट लिए थे। जबकि आईपीएल 2024 के दौरान 11 मैचों में 13 विकेट चटकाए थे। उनके गेंदबाजी की काफी ज्यादा तारीफ हुई थी।
संजू सैमसन को मेरे अनसोल्ड जाने से काफी बुरा लगा था - संदीप शर्मा
संदीप शर्मा ने हाल ही में एक पोडकास्ट के दौरान बताया कि किस तरह संजू सैमसन ने उनसे बातचीत की थी और उन्हें कहा था कि अभी भी मौका मिल सकता है। संदीप ने कहा,
मुझे संजू सैमसन की तरफ से कॉल आया था। उन्होंने मुझसे बात की। उन्होंने मुझे कई सारी पॉजिटिव चीजें बताई थीं। सैमसन ने बताया कि किस तरह मेरे अनसोल्ड जाने से उन्हें व्यक्तिगत तौर पर काफी बुरा लगा था। सैमसन ने कहा कि हर एक टीम इंजरी से जूझ रही है और राजस्थान रॉयल्स में भी ये दिक्कत है। उन्होंने कहा कि मैं आईपीएल में खेलुंगा और अच्छा प्रदर्शन करुंगा। उस समय संजू सैमसन ही थे, जिन्होंने मुझे पॉजिटिव फील कराया था। इससे मुझे काफी मदद मिली थी। इसके बाद सैमसन ने मुझे राजस्थान रॉयल्स कैंप में बुलाया। दुर्भाग्य से प्रसिद्ध कृष्णा इंजरी का शिकार हो गए और मुझे मौका मिल गया। इसके बाद से मैं हर एक मैच में खेल रहा हूं और पूरा लुत्फ उठा रहा हूं।