आईपीएल (IPL) 2023 से राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) बाहर हो चुके हैं और इसकी बात की जानकारी कुछ दिनों पहले ही सामने आई थी। उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था और उसकी सर्जरी की वजह से कुछ महीनों तक एक्शन से दूर रहेंगे। इस बीच सोमवार को फ्रेंचाइजी ने उनकी रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को शामिल किये जाने की जानकरी दी।प्रसिद्ध कृष्णा इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की मुख्य लिस्ट में थे। लेकिन चोट के चलते वह इस वर्ल्ड कप को भी मिस कर सकते हैं। उनके आईपीएल से बाहर होने के कारण राजस्थान रॉयल्स टीम को बड़ा झटका लगा है। प्रसिद्ध कृष्णा ने रॉयल्स के लिए पिछले साल उम्दा प्रदर्शन किया था और मुख्य गेंदबाज के रूप में अपना योगदान दिया था।वहीं बात की जाए संदीप शर्मा की तो वह आईपीएल के एक मंझे हुए गेंदबाज हैं। उनकी ताकत नई गेंद स्विंग कराना है और उनका पावरप्ले में जबरदस्त रिकॉर्ड भी है। ऐसे में फ्रेंचाइजी को उम्मीद होगी कि संदीप उनकी टीम के लिए अपना जलवा दिखाएं।राजस्थान रॉयल्स ने की संदीप शर्मा के शामिल किये जाने की पुष्टिराजस्थान रॉयल्स ने रिप्लेसमेंट की घोषणा करते हुए ट्विटर पर लिखा,ठीक है, इसे आधिकारिक बना रहे हैं। Rajasthan Royals@rajasthanroyalsOkay then, making this official. twitter.com/rajasthanroyal…Rajasthan Royals@rajasthanroyalshaan graphic ban raha hai 3027141haan graphic ban raha hai 👍Okay then, making this official. 👍💗 twitter.com/rajasthanroyal… https://t.co/Rf3ZwI0bSHइस साल के आईपीएल के लिए हुए मिनी ऑक्शन में संदीप शर्मा का बेस प्राइस 50 लाख था लेकिन उन्हें किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। दाएं हाथ के गेंदबाज ने 2010 में लीग में अपना डेब्यू किया था और इसके बाद से वो लगातार खेल रहे थे। हालाँकि, उनके अनसोल्ड होने से लगा कि शायद इस सीजन वो नजर नहीं आएंगे लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपने साथ शामिल कर लिया। आईपीएल में संदीप ने 104 मैचों में 114 विकेट अपने नाम किये हैं।