रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने वुमेंस आईपीएल के पहले सीजन के लिए दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) को अपनी टीम का मेंटर नियुक्त किया है। आरसीबी की टीम ने ऑक्शन के दौरान स्मृति मंधाना समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों को खरीदा और अब चौंकाने वाला फैसला लेते हुए सानिया मिर्जा को मेंटर नियुक्त किया है।
आरसीबी फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करके सानिया मिर्जा को अपनी वुमेंस टीम का मेंटर बनाए जाने का ऐलान किया। आरसीबी ने लिखा,
सानिया मिर्जा महिलाओं के लिए भारतीय खेलों में एक यूथ आइकन हैं। उन्होंने अपने पूरे करियर के दौरान काफी खुलकर खेला और कई बाधाओं को तोड़ा। वो मैदान के अंदर और मैदान के बाहर भी एक चैंपियन खिलाड़ी रही हैं। आरसीबी वुमेंस क्रिकेट टीम के मेंटर के तौर पर हम गर्व से सानिया मिर्जा का स्वागत करते हैं।
सानिया मिर्जा ने आरसीबी का मेंटर बनाए जाने को लेकर दी प्रतिक्रिया
वहीं सानिया मिर्जा ने भी आरसीबी टीम का मेंटर बनाए जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मैं थोड़ा हैरान थी लेकिन काफी एक्साइटेड भी थी। भाग्य से या दुर्भाग्य से मैं 20 सालों से एक प्रोफेशनल एथलीट हूं। जब मैं इस बारे में सोचती हूं तो ये काफी डिप्रेश करने वाली चीज होती है। हालांकि मुझे लगता है कि रिटायरमेंट के बाद मेरा अगला जॉब लड़कियों और महिलाओं को ये यकीन दिलाना है कि आप खेलों में भी करियर बना सकती हैं। 30 साल पहले जब मैंने टेनिस रैकेट पकड़ा था तब उस समय इसकी कम ही चर्चा होती थी। मैं बस अगले जेनरेशन की मदद करना चाहती हूं ताकि वो खुद के ऊपर विश्वास रख सकें कि वो अपने लक्ष्य को हासिल कर सकती हैं।
आपको बता दें कि आरसीबी ने ऑक्शन के दौरान एक मजबूत टीम बनाई है और कई दिग्गज खिलाड़ी इस टीम में मौजूद हैं।
Edited by सावन गुप्ता