पाकिस्तान ने लाहौर में हुए तीसरे और अंतिम टी20 में श्रीलंका को 36 रनों से हराने के साथ ही सीरीज पर भी 3-0 से कब्जा जमा लिया। इसके बाद शोएब मलिक को सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिए बाइक इनाम में मिली। उन्होंने फाइनल में भी 24 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली। शोएब ने मैच के बाद मैदान पर बाइक को घूमाया। इसके बाद भारतीय टेनिस खिलाड़ी और शोएब की पत्नी सानिया मिर्जा ने ट्विटर पर उनसे कुछ दिलचस्प बातचीत करते हुए बाइक पर उनके साथ ट्रिप पर जाने की इच्छा जताई और मजेदार ट्वीट किये।
सानिया और शोएब के बीच ट्विटर पर हुई बातचीत कुछ इस प्रकार रही
(सानिया ने कहा कि इस (बाइक) पर चलें क्या? इस पर शोएब ने कहा कि जान तैयार हो जाओ मैं रास्ते में ही हूँ)
Chalen phir is pe?? ???#MOM#Manoftheseries@realshoaibmalikpic.twitter.com/iEnkxuKJ7O
— Sania Mirza (@MirzaSania) October 29, 2017
(पीछे पाक खिलाड़ी शादाब खान को बैठे देख उन्होंने कहा कि कोई बात नहीं सीट फुल है)
Yes yes! Jaldi se ready ho jao jaan im on the way ❤️https://t.co/QnLkPmbNGP
— Shoaib Malik (@realshoaibmalik) October 29, 2017
(इसके बाद शोएब ने कहा कि नहीं मैंने उसको मैदान में ही छोड़ दिया है ऐसा कोई चक्कर नहीं है)
No no left him at the ground far away koi chakkar hi nai hey aiesa
— Shoaib Malik (@realshoaibmalik) October 29, 2017
(इसके बाद शादाब खान भी इस बातचीत में कूद पड़े और सानिया को कहा कि भाभी माफ़ करना)
Ooops. Sorry bhabi ?https://t.co/6Oy7UAIbTm
— Shadab Khan (@76Shadabkhan) October 29, 2017
गौरतलब है कि पाकिस्तान में आतंकी हमले के आठ वर्ष बात अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई, इससे पहले दो टी20 मैचों सहित वन-डे और टेस्ट मैचों की सीरीज यूएई में खेली गई थी। इस मैच से पहले पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी के लिए विश्व एकादश के खिलाफ भी इस टीम की तीन टी20 मैचों की एक सीरीज हुई थी। उसमें भी पाक ने जीत हासिल की थी।