संजय बांगड़ आईपीएल (IPL) से पहले आरसीबी के स्टाफ में एक नया नाम शामिल किया गया है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय बांगड़ को आरसीबी (RCB) की टीम में बल्लेबाजी सलाहकार बनाया गया है। संजय बांगड़ (Sanjay Bangar) की नियुक्ति के बारे में ट्वीट करते हुए आरसीबी ने बताया है। संजय बांगड़ यह भूमिका भारतीय राष्ट्रीय टीम के लिए भी निभा चुके हैं, उसी अनुभव को देखते हुए उन्हें यहाँ यह जिम्मेदारी दी गई है।आरसीबी के ट्वीट में लिखा गया कि हम ख़ुशी के स्वागत करते हैं कि संजय बांगड़ टीम के नए बल्लेबाजी सलाहकार होंगे। आरसीबी ने संजय बांगड़ का स्वागत भी किया।संजय बांगड़ भारतीय टीम से भी जुड़े रहेसंजय बांगड़ लम्बे समय तक भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभा चुके हैं। 2014 से लेकर 2019 तक वह बल्लेबाजी सलाहकार रहे। बाद में उनके जाने से खाली जगह को विक्रम राठौड़ से भरा गया। इसके अलावा वह किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी 2014 में कोचिंग की भूमिका निभाई थी, उस समय पंजाब की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। कोचिंग में उनके लम्बे और बेहतर अनुभव को देखते हुए ही आरसीबी की टीम से जोड़ा गया है।कुछ दिनों बाद आईपीएल के नए सीजन के लिए नीलामी भी होनी है। आरसीबी ने इस बार अपने कई खिलाड़ी बाहर बैठाए हैं, ऐसे में संजय बांगड़ के ऊपर कुछ बेहतर बल्लेबाजों को नीलामी के जरिये टीम में लाने की जिम्मेदारी भी डाली जा सकती है। हालांकि यह निर्णय फ्रेंचाइजी के सभी पदाधिकारी मिलकर लेंगे।We are delighted to welcome Sanjay Bangar to the RCB Family as a batting consultant for #IPL2021! 🤩Welcome aboard, Coach! 🤜🏻🤛🏻#PlayBold #WeAreChallengers #NowARoyalChallenger pic.twitter.com/SWKLthSyXl— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 10, 2021आरसीबी की टीम ने पिछले साल यूएई में हुए आईपीएल में बेहतर खेल दिखाया था लेकिन प्लेऑफ़ में जाने के बाद टीम बाहर हो गई थी। कई बार शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी आरसीबी की टीम अभी तक एक बार भी खिताबी जीत हासिल करने में नाकाम रही है।