पूर्व कोच ने बताया कि भारतीय टीम में तीसरे नंबर पर विराट कोहली की जगह कौन ले सकता है

Nitesh
विराट कोहली की अनुपस्थिति में श्रेयस अय्यर तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हैं
विराट कोहली की अनुपस्थिति में श्रेयस अय्यर तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हैं

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि श्रेयस अय्यर को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ग्रूम किया जा रहा है, ताकि इस पोजिशन पर वो पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की जगह ले सकें।

श्रेयस अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया था। हालांकि जब तीसरे टी20 के लिए विराट कोहली को रेस्ट दिया गया तो फिर श्रेयस अय्यर ने उनकी जगह बल्लेबाजी की। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी अय्यर तीसरे नंबर पर बैटिंग कर रहे हैं।

श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 28 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 57 रन बनाए। इशान किशन के साथ एक अच्छी साझेदारी उन्होंने निभाई और उनके आउट होने के बाद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी की।

विराट कोहली की पोजिशन पर श्रेयस अय्यर को तैयार किया जा रहा है - संजय बांगर

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान संजय बांगर से पूछा गया कि टी20 टीम में श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव में से किसे खेलना चाहिए। इस सवाल के जवाब में बांगर ने कहा "बेंच स्ट्रेंथ काफी मजबूत है। श्रेयस अय्यर को लगातार तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा जा रहा है। अगर विराट कोहली कुछ मैचों में चोटिल हो जाएं तो फिर श्रेयस अय्यर एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं। टीम मैनेजमेंट की निगाहें शायद इसी पर हैं।"

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने लखनऊ में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका को 62 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 199 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इस बड़े टार्गेट के सामने श्रीलंका की टीम ज्यादा रन नहीं बना पाई। टीम 6 विकेट खोकर 137 रन ही बना पाई और उन्हें एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

Quick Links