पूर्व बल्लेबाज संजय बांगर ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) में टीम इंडिया के पहले मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। खास बात ये है कि उन्होंने अपनी इस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को जगह नहीं दी है जो इंजरी के बाद वापसी कर रहे हैं। उन्होंने श्रेयस अय्यर और इशान किशन को मिडिल ऑर्डर में जगह दी है।
वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा। ये मैच चेन्नई में होगा। टीम इंडिया चाहेगी कि जीत के साथ वर्ल्ड कप अभियान का आगाज किया जाए। दोनों ही टीमों के बीच ये मैच काफी जबरदस्त हो सकता है।
वहीं संजय बांगर का मानना है कि चुंकि ये मैच चेन्नई में है। इसी वजह से स्पिनर्स की भूमिका अहम हो जाएगी। उन्होंने अपने प्लेइंग इलेवन में दो स्पिनर का चयन किया है और कहा कि चार पेसर्स की जरूरत ही नहीं है। उन्होंने कहा,
विकेट कैसी रहती है इसके काफी मायने होंगे। हम सबको पता है कि चेन्नई की विकेट थोड़ा टर्न होती है और गेंद पिच पर फंसकर आती है। इसलिए आपको वहां पर चार तेज गेंदबाजों की जरूरत नहीं पड़ेगी। हार्दिक पांड्या टीम में तीसरे सीमर की भूमिका निभा सकते हैं। इसी वजह से मैंने अपनी इस टीम में अक्षर पटेल को आठवें नंबर पर रखा है। मुझे नहीं लगता है कि पूरे वर्ल्ड कप के दौरान किसी भी परिस्थिति में भारतीय टीम अपने टॉप-7 में बदलाव करना चाहेगी।
आपको बता दें कि संजय बांगर ने विकेटकीपर के तौर पर इशान किशन को ही शामिल किया है और केएल राहुल को जगह नहीं दी है।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए संजय बांगर की भारतीय प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।