'विराट कोहली को बने रहना चाहिए था टेस्ट का कप्तान,'...पूर्व कोच ने फैसले पर उठाया सवाल

vishal
Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Four - Source: Getty
विराट कोहली को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

Sanjay Bangar On Virat Kohli: टीम इंडिया का टेस्ट क्रिकेट में सबसे अच्छा दौर विराट कोहली की कप्तानी में देखने को मिला था। विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने वो करके दिखाया था जो आजतक कोई भारतीय कप्तान नहीं कर पाया था। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में उनको हराना भारतीय टीम के लिए कभी किसी सपने जैसा हुआ करता था, लेकिन विराट की कप्तानी में टीम इंडिया का ये सपना भी पूरा हुआ।

विराट ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों को टेस्ट क्रिकेट में उनके घर पर ही हराया था। विराट टेस्ट टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक थे। हालांकि साल 2022 में विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। जिसको लेकर अब पूर्व भारतीय कोच संजय बांगर का मानना है कि कोहली को अभी कुछ और दिन टेस्ट टीम का कप्तान बने रहना चाहिए था।

हर कोई जानता है विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में टेस्ट में टीम इंडिया को कहां से कहां तक पहुंचाया। टेस्ट क्रिकेट में कोहली की जीत का रिकॉर्ड बाकी कप्तानों से कहीं बेहतर था। वहीं अब विराट कोहली की कप्तानी को लेकर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने 'द राव पॉडकास्ट' पर बातचीत करते हुए कहा,

जिस तरह से कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का नेतृत्व किया था, मेरा मानना है कि उनको कप्तान के रूप में अपने कार्यकाल को और आगे बढ़ाना चाहिए था। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी, मुझे लगता है कि वे लंबे समय तक टेस्ट टीम इंडिया के कप्तान बने रह सकते थे।

टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी में विराट कोहली के आंकड़े

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए 68 मैचों में कप्तानी की थी। इन 68 मैचों में से टीम इंडिया ने 40 मैचों में जीत हासिल की थी। इस दौरान कोहली का जीत प्रतिशत 58.82 रहा था। कोहली की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने साल 2018 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर टेस्ट सीरीज में हराया था।

इसके बाद विराट ने अपनी कप्तानी में साल 2021 में भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाया था। विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की कमान संभाली थी। लेकिन आज भी पूर्व क्रिकेटर्स कोहली की कप्तानी शैली की तारीफ करते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now