Anaya Bangar question-answer session with fans: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी संजय बांगर के बेटे आर्यन बांगर ने अपना जेंडर चेंज कराया है। आर्यन ने कुछ समय पहले अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया था कि उन्होंने हार्मोनल रिप्लेसमेंट थेरेपी (HRT) और जेंडर रिअफर्मिंग सर्जरी कराई और अब आर्यन से अनाया बन चुके हैं।इस थेरेपी से उनके शरीर में धीरे-धीरे कई बदलाव आए। इससे उनके मसल्स और स्ट्रेंथ में काफी कमी आई है। हार्मोनल ट्रांसफॉर्मेशन थेरेपी के दौरान होने वाले बदलावों और संघर्षों के बारे में भी बताया था। इस मामले के सार्वजनिक रूप से सामने आने के बाद से ही संजय बांगर का बेटा काफी चर्चा में है और सोशल मीडिया पर लोग जानने को बेताब हैं कि उसने जेंडर चेंज का फैसला क्यों लिया। इस बीच अनाया बांगर ने खुद इसका खुलासा किया है।संजय बांगर के बेटे ने बताई लड़का से लड़की बनने की वजहअनाया बांगर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने फैंस से सवाल पूछने के लिए कहा। इसी कारण फैंस को उनसे खुलकर सवाल पूछने की आजादी मिल गई, जिनका अनाया बांगर ने बखूबी जवाब भी दिया। एक फैन ने उनसे सवाल पूछा कि तुम लड़की क्यों बने? जिसका अनाया ने जवाब देते हुए कहा कि मुझे बचपन से ही लगता था कि मुझे एक लड़की होना चाहिए था। अनाया बांगर से फैंस ने और भी कई सवाल पूछे। View this post on Instagram Instagram Postअनाया बांगर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह अपनी ट्रांसफार्मेशन जर्नी को भी शेयर करती रहती हैं। वहीं कुछ समय पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर कर बताया था कि पिछले 11 महीनों से चल रही हार्मोनल ट्रांसफॉर्मेशन थेरेपी के दौरान कई बदलाव हो रहे हैं। बताया था कि ताकत कम हो रही है लेकिन खुशी बढ़ रही है। शरीर में भी कई बदलाव हो रहे हैं। बेचैनी कम हो रही है। अभी बहुत लंबा सफर तय करना है, लेकिन हर कदम मुझे खुद से जोड़ता जा रहा है। साथ ही उन्होंने हार्मोनल थेरेपी के दौरान होने वाले शारीरिक बदलाव, खुशी और बेचैनी जैसी कई दिक्कतों के बारे में बताया था।