भारतीय टीम के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने कहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) को 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में भी खिलाना चाहिए। संजय बांगर के मुताबिक भारतीय टीम को बड़े मैचों में विराट कोहली के अनुभव की जरुरत पड़ेगी।
अगले साल टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और यूएस में खेला जाएगा। इसका आयोजन 4 जून से लेकर 30 जून तक होगा। हाल ही में वेस्टइंडीज टूर पर टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में सबके मन में यही सवाल है कि क्या अगले साल वर्ल्ड कप के दौरान ये टीम इन पिचों पर सफल हो सकती है।
बड़े मैचों में बड़े खिलाड़ियों की जरूरत होती है - संजय बांगर
संजय बांगर के मुताबिक टीम इंडिया को विराट कोहली जैसे प्लेयर को खिलाना चाहिए क्योंकि उनका अनुभव वेस्टइंडीज में काफी काम आ सकता है। ‘Cricket Basu’ यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
निश्चित तौर पर विराट कोहली को टी20 टीम में होना चाहिए। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान करीबी मुकाबलों में उन्होंने जो किया वो सबने देखा था। मुझे कोई कारण नहीं दिखता है जिसकी वजह से विराट कोहली टी20 क्रिकेट या अगले साल टी20 वर्ल्ड कप ना खेल पाएं। बड़े मैचों में जब आपका जज्बा काफी ज्यादा होता है तो फिर एक गलती काफी भारी पड़ सकती है। ऐसे समय में आपको बड़े प्लेयर्स की जरुरत होती है जो इस तरह की स्थितियों में पहले खेल चुके हैं। उस समय इससे फर्क नहीं पड़ता है कि आपका स्ट्राइक रेट कितना है और आईपीएल में आपने क्या किया है। बड़े मैचों में बड़े खिलाड़ियों की जरूरत होती है। इंडिया-पाकिस्तान मैच में विराट कोहली ने जबरदस्त खेल दिखाया है।
आपको बता दें कि विराट कोहली भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वो अभी तक 4008 रन बना चुके हैं।