केएल राहुल को टेस्ट कप्तान बनाने का सुझाव देते हुए बीसीसीआई के पूर्व अधिकारी ने दी प्रतिक्रिया 

केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कप्तानी का डेब्यू किया था
केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कप्तानी का डेब्यू किया था

विराट कोहली (Virat Kohli) के द्वारा टेस्ट कप्तानी छोड़े जाने के बाद अगले टेस्ट कप्तान को लेकर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। कुछ क्रिकेट के जानकार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम का सुझाव दे रहे हैं तो कुछ ने केएल राहुल (KL Rahul) का समर्थन किया है। इस बीच बीसीसीआई के पूर्व सेक्रेटरी संजय जगदाले की भी प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने भारतीय टेस्ट ओपनर केएल राहुल को कप्तान बनाने की बात कही है। जगदाले का मानना है कि राहुल लम्बे समय तक कप्तानी कर सकते हैं और उन्होंने सभी प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन भी किया है।

शनिवार को धमाका करते हुए विराट कोहली ने सोशल मीडिया के माध्यम से टेस्ट कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया। कोहली ने यह निर्णय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार के एक दिन बाद ही लिया।

पीटीआई से बात करते हुए जगदाले ने कहा,

मुझे लगता है कि भारत का अगला टेस्ट कप्तान वही होना चाहिए जो लंबे समय तक जिम्मेदारी ले सके। इसलिए मैं अगले टेस्ट कप्तान के रूप में केएल राहुल के नाम का सुझाव दूंगा।

बीसीसीआई ने अभी तक टेस्ट कप्तान को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रोहित शर्मा को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया था लेकिन वह दौरे से बाहर हो गए थे। बाद में विराट के चोटिल होने पर दूसरे टेस्ट में केएल राहुल ने कप्तानी संभाली थी।

जगदाले ने विराट कोहली के योगदान को सराहा

विराट भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं
विराट भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं

विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में भारत को टेस्ट क्रिकेट में बहुत अधिक सफलता दिलाई और उन्होंने टीम को विदेशों में सीरीज जीत में कामयाबी दिलाई। विराट 40 जीत के साथ भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान साबित हुए।

कोहली के योगदान की सराहना करते हुए संजय जगदाले ने कहा,

टेस्ट क्रिकेट में कोहली के योगदान को कोई भी नजरअंदाज नहीं कर सकता है

इसके अलावा जगदाले ने यह भी कहा कि बाहरी लोगों को भारतीय क्रिकेट की नीतियों में दखलंदाजी नहीं करनी चाहिए।

Quick Links