वर्ल्‍ड कप 2011 में स्पिनर्स की भूमिका पर पूर्व क्रिकेटर ने खड़े किए सवाल, तेज गेंदबाजों के लिए दिया बड़ा बयान

2011 वर्ल्‍ड कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम
2011 वर्ल्‍ड कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम

भारतीय टीम (India Cricket Team) के पूर्व बल्‍लेबाज संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नजरिये पर सहमति जताई है कि टीम स्‍क्‍वाड में स्पिनर को शामिल करने के लिए तेज गेंदबाज को बाहर नहीं करेगी जबकि एशिया कप (Asia Cup 2023) और वर्ल्‍ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में पेसर बड़ी भूमिका निभाएगा।

भारत की 2011 वर्ल्‍ड कप चैंपियन टीम के बारे में बात करते हुए संजय मांजरेकर ने ध्‍यान दिलाया कि तेज गेंदबाजों ने ज्‍यादा काम किया था और युवराज सिंह ने बतौर स्पिनर प्रभाव छोड़ा था।

बीसीसीआई ने सोमवार को एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्‍यीय भारतीय टीम की घोषणा की। भारत ने विशेषज्ञ ऑफ और लेग स्पिनर को टीम में जगह नहीं दी। भारतीय टीम में बाएं हाथ के तीन स्पिनर खेलते हुए नजर आएंगे।

स्‍टार स्‍पोर्ट्स और ईएसपीएनक्रिकइंफो द्वारा आयोजित सेलेक्‍शन डे लाइव प्रोग्राम में मांजरेकर ने कहा कि टीम में ऑफ स्पिनर का नहीं होना बड़ी बात नहीं है। उन्‍होंने कहा, 'जब भारत ने 2011 में वर्ल्‍ड कप जीता था, तो हमें याद है कि स्पिनर्स ने कितने विकेट लिए थे? युवराज सिंह को बीच के ओवर्स में लाया गया। मुनाफ पटेल जैसे गेंदबाज ने प्रभाव छोड़ा। जहीर खान ने गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई की। छोटे मैदान और आप देख सकते हैं कि भारत ने घर में जो टेस्‍ट खेले उसमें किस तरह की पिच का उपयोग किया गया। मगर वर्ल्‍ड कप आ रहा है तो क्‍यूरेटर्स कड़ी मेहनत कर रहे हैं।'

मांजरेकर ने साथ ही कहा, 'आपको आमतौर पर पाटा विकेट दिखने वाले हैं। कुछ मैदान छोटे हैं। तो आपकी सोच होगी कि तेज गेंदबाजों के सहारे मैच पर नियंत्रण पाया जा सके।' यह पूछने पर कि भारत को बीच के ओवरों में स्पिनर्स की जरुरत पड़ेगी तो मांजरेकर ने कहा कि एशिया कप के शुरुआती मैचों से तस्‍वीर साफ हो जाएगी।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now