भारत ने इंग्लैंड को बेहतर पिचों पर खेलते हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) में 4-1 से हराया। इस सीरीज के दौरान पिचों काफी बेहतर रहीं, जिसकी काफी तारीफ भी हुई। इसको लेकर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) की भी प्रतिक्रिया आई है, जिनका मानना है कि हैदराबाद में खेले गए सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने भारत को हराकर बेहतर पिचें बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
इंग्लैंड ने भारत को सीरीज के पहले मैच में 28 रनों से हराकर दौरे की जबरदस्त शुरुआत की थी। उस मैच में स्पिनरों का बोलबाला रहा था लेकिन भारतीय स्पिनरों की तुलना में इंग्लैंड के फिरकी गेंदबाजों ने ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया था। भारत की पहली पारी में इंग्लिश स्पिनरों ने नौ विकेट लिए थे, जबकि दूसरी पारी में सभी विकेट स्पिन गेंदबाजों के नाम रहे थे।
संजय मांजरेकर का मानना है कि रैंक टर्नर पर मेहमान टीम ने भारत पर दबाव बनाया और इसकी वजह से शेष मैचों के लिए मेजबानों को बेहतर पिचें बनानी पड़ीं। ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए, मांजरेकर ने कहा,
इंग्लैंड ने सुनिश्चित किया कि भारत बेहतर पिचें तैयार करे। बेहतर पिचों का मतलब जो ज्यादा टर्न ना हों, क्योंकि उन्होंने हैदराबाद में जबरदस्त प्रदर्शन किया। मुझे लगता है कि वह एक शानदार जीत थी, और इंग्लैंड के लिए यह बड़ी उपलब्धि है जिस तरह से उन्होंने टर्न लेती पिच पर पहले ही मैच में भारत को हराया। आपने पहली बार भारतीय स्पिनरों को घरेलू सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाजों के खेलने के तरीके से परेशान होते हुए देखा और दूसरी पारी में इंग्लैंड ने उस पिच पर 420 रन बनाकर यह सुनिश्चित कर दिया कि भारत फिर से इस तरह का एक और टर्नर नहीं बना सके।
बता दें कि हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में ओली पोप के 196 रनों की बदौलत 436 का स्कोर बनाकर 231 का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम 202 रन बनाकर ढेर हो गई थी। हालाँकि, जीत से शुरुआत के बावजूद इंग्लैंड को अगले चार मुकाबलों में हार मिली और भारत ने 4-1 से सीरीज अपने नाम की।