संजय मांजरेकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने केएल राहुल के कप्तानी की काफी तारीफ की और कहा कि एक खास मामले में केएल राहुल बिल्कुल एम एस धोनी जैसे हैं। उन्होंने कहा कि डीआरएस लेने की बात जब आती है तो फिर केएल राहुल इसमें एम एस धोनी की ही तरह हैं और वो काफी सटीक रिव्यू लेते हैं।
केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को उनके ही घर में हरा दिया और इसी वजह से केएल राहुल के कप्तानी की काफी तारीफ हो रही है।
केएल राहुल कप्तानी में काफी कंफर्टेबल रहते हैं - संजय मांजरेकर
संजय मांजरेकर के मुताबिक केएल राहुल कप्तानी के दौरान काफी कूल दिखे और किसी तरह का दबाव उनके चेहरे पर नहीं दिखा। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा,
इन दिनों जब आप केएल राहुल को ग्राउंड में देखते हैं तो फिर वो काफी रिलैक्स रहते हैं और उनका माइंडसेट काफी शानदार होता है। उम्मीद के मुताबिक उन्होंने टीम की कप्तानी की। लीडरशिप रोल में वो काफी कंफर्टेबल रहते हैं। आईपीएल में उन्होंने काफी कप्तानी की है। साउथ अफ्रीका में एक टेस्ट मैच में भी उन्होंने कप्तानी की थी और वनडे में भी टीम को लीड किया। केएल राहुल से आप उम्मीद करते हैं कि वो कोई बड़ी गलती नहीं करेंगे। डीआरएस में वो एक्सपर्ट हैं और बिल्कुल एम एस धोनी जैसे फैसले लेते हैं।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 78 रनों से बेहतरीन जीत हासिल की। पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 296 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इस टार्गेट के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 45.5 ओवर में 218 रन बनाकर सिमट गई।