रोहित शर्मा के संन्यास को संजय मांजरेकर ने ठहराया सही, हिटमैन के खराब प्रदर्शन का किया जिक्र; साझा किए आंकड़े

Australia v India - Men
रोहित शर्मा ने टेस्ट से संन्यास ले लिया है - Source: Getty

Sanjay Manjrekar Backs Rohit Sharma Retirement Decision: हाल ही में रोहित शर्मा ने अचानक से टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। आईपीएल 2025 के बीच ही रोहित ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की और अपने संन्यास की जानकारी दी। रोहित के फैसले को लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कोई उनके फैसले को सही ठहरा रहा है तो कुछ को लग रहा है कि उन्होंने जल्दबजी कर दी। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने रोहित के खराब आंकड़ों को शेयर करते हुए संन्यास के फैसले को सही ठहराया है।

Ad

रोहित शर्मा ने साल 2013 में टेस्ट डेब्यू किया था और 11 साल के करियर में उन्होंने काफी उतार-चढ़ाव देखे। उन्हें शुरूआती सालों में ज्यादा सफलता नहीं मिली लेकिन साल 2019 में जब से उन्होंने टेस्ट में ओपन करना शुरू किया, इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। रोहित ने भारत के लिए 67 टेस्ट खेले और 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल रहे। इसके अलावा, उन्होंने विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद टीम इंडिया को 24 मैचों में लीड भी किया और 12 में जीत दिलाई।

संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा के हालिया प्रदर्शन का किया जिक्र

रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट पर रिएक्ट करते हुए, संजय मांजरेकर ने अपने ट्वीट में लिखा:

"अपनी पिछली 15 पारियों में 164 रन बनाए हैं। इनमें से 10 घरेलू मैदान पर बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ थी। औसत 10.9। अपने मौजूदा फिटनेस स्तर के साथ...रोहित शर्मा के टेस्ट ओपनर के रूप में दिन खत्म हो गए हैं। इसलिए..."
Ad

वनडे में खेलना जारी रखेंगे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद ही सबसे छोटे फॉर्मेट को इंटरनेशनल स्तर पर अलविदा कह दिया था। वहीं उन्होंने अब टेस्ट से भी संन्यास ले लिया है। अब रोहित सिर्फ वनडे में खेलना जारी रखेंगे। उनका मुख्य टारगेट 2027 का वनडे वर्ल्ड कप है। रोहित चाहेंगे कि उनकी कप्तानी में भारतीय टीम इस टाइटल को भी अपने नाम करे। पिछली बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत में ही खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय किया था और वहां उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications