Create

पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने श्रीलंका दौरे के लिए किया भारत की टी20 टीम का चयन, चौंकाने वाले नाम शामिल

इंग्लैंड (England) दौरे की वजह से श्रीलंका (Sri Lanka) दौरे के लिए भारत की बी टीम को भेजा जाएगा। ऐसे में कई नए खिलाड़ी भी टीम में नजर आएँगे। हालांकि टीम का ऐलान अभी नहीं हुआ है लेकिन संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने टी20 प्रारूप के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। खास बात यह भी है कि राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज चेतन सकारिया का नाम इसमें शामिल किया गया है।

ESPN से बातचीत में पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने श्रीलंका दौरे के लिए टी20 टीम को लेकर अपना नजरिया सामने रखते हुए टीम का चयन किया। सीनियर खिलाड़ी शिखर धवन और हार्दिक पांड्या को टीम में लेने के अलावा अनकैप्ड खिलाड़ी चेतन सकारिया और राहुल तेवतिया का नाम भी टीम में शामिल किया है।

संजय मांजरेकर की टी20 इलेवन

शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, राहुल तेवतिया, चेतन सकारिया, राहुल चाहर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार।

इस टीम में हार्दिक पांड्या और राहुल तेवतिया को बतौर ऑल राउंडर शामिल किया गया है। हालांकि आईपीएल में दोनों अपना बेस्ट देने में सफल नहीं रहे थे। पांड्या फिटनेस मामलों की वजह से गेंदबाजी भी नहीं कर पाए थे। ईशान किशन और मनीष पांडे को भी टीम में शामिल किया गया है लेकिन आईपीएल में इन दोनों को भी खास सफलता नहीं मिली।

चेतन सकारिया ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आईपीएल में डेब्यू करते ही प्रभावित करने वाला खेल दिखाया। उन्हें मांजरेकर ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है। भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर के रूप में दो अन्य तेज गेंदबाज टीम का हिस्सा हैं। राहुल चाहर को बतौर स्पिनर रखा गया है।

भारतीय टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयारी करेगी इसलिए कई सीनियर खिलाड़ी वहां होंगे। ऐसे में श्रीलंका दौरे के लिए बीसीसीआई को एक अलग टीम भेजनी पड़ेगी। इसमें कुछ उन सीनियरों को शामिल किया जाएगा, जो टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment