Sanjay Manjrekar Picks Team India Playing 11 for 4th Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा मैच बुधवार, 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है। दोनों ही टीमों इस अहम मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही हैं। भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में खुद को बनाए रखने के प्रयास में है। वहीं इंग्लिश टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में 3-1 की अजेय लीड हासिल करनी चाहेगी। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने इस मैच के लिए भारत की अपनी पसंदीदा प्लेइंग 11 का चयन कर लिया है। उन्होंने इसमें करुण नायर को जगह नहीं दी है।मांजरेकर ने सीरीज में लगातार फ्लॉप हो रहे नायर को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है। उन्होंने पिछली 6 पारियों में सिर्फ 131 रन बनाए हैं। भले इस दौरान नायर कुछ मौकों पर अच्छे अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए, लेकिन वो एक बार भी स्कोर को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। करुण नायर की जगह साई सुदर्शन को दी जगह मांजरेकर ने नंबर तीन स्पॉट के लिए नायर के बजाय युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को चुना है, जिन्होंने सीरीज के पहले मैच में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। हालांकि, सुदर्शन उसमें अपनी छाप छोड़ने में विफल रहे थे। इसके अलावा कमेंटेटर मांजरेकर ने ध्रुव जुरेल को भी प्लेइंग 11 में जगह दी है। उनका मानना है कि ऋषभ पंत को इस मुकाबले में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलना चाहिए। मांजरेकर ने अपनी प्लेइंग 11 का खुलासा सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके किया। आप भी देखें ये वीडियो: View this post on Instagram Instagram Postसंजय मांजरेकर की चुनी हुई भारत की प्लेइंग XI:यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, और प्रसिद्ध कृष्णा/हर्षित राणा/अंशुल कंबोजबता दें कि इस सीरीज का आगाज लीड्स में खेले गए टेस्ट से हुआ था, जिसमें इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी। इसके बाद दूसरे टेस्ट को भारत ने 336 रनों के अंदर से अपने नाम किया था। इसके बाद इंग्लैंड ने सीरीज में वापसी करते हुए तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को 22 रन से मात दी। इस तरह इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-1 से आगे है और सीरीज जीतने की कगार पर खड़ी है।