Sanjay Manjrekar Choose Top 10 batters IPL 2025: आईपीएल 2025 में अब तक सब कुछ देखने को मिला है। एकतरफ सनराइजर्स हैदराबाद ने जहां सीजन के शुरुआती मैच में ही लीग के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया तो वहीं पंजाब किंग्स ने आईपीएल इतिहास का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड करते हुए जीत दर्ज की। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने आईपीएल 2025 के अब तक हुए मुकाबलों के आधार पर टॉप 10 बल्लेबाजों का चुनाव किया है।
मांजरेकर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के शानदार बल्लेबाज विराट कोहली को लिस्ट का हिस्सा नहीं बनाया है। दरअसल मांजरेकर ने इस लिस्ट में उन बल्लेबाजों को शामिल किया है, जिन्होंने शानदार स्ट्राइक रेट से अपने बल्ले से दम दिखाते हुए अब तक लीग में 200 या उससे अधिक रन बनाए हैं।
इससे पहले भी संजय मांजरेकर ने बल्लेबाजों की एक लिस्ट जारी की थी और विराट कोहली को तब भी उन्होंने लिस्ट में जगह नहीं दी थी। मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, फिल साल्ट, श्रेयस अय्यर और ट्रेविस हेड को लिस्ट में दोबारा जगह मिली है। इसके साथ ही पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने पांच नए बल्लबाजों को भी टॉप 10 में शामिल किया है।
लिस्ट में 4-भारतीय बल्लेबाजों को मिली जगह
बता दें कि संजय ने लिस्ट में चार-भारतीय बल्लेबाजों को जगह दी है। पहले नंबर पर उन्होंने पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रियांश आर्या को रखा है, जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शतक बनाया था। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर लिस्ट में दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल 2025 का बल्ले से तूफानी अंदाज में स्वागत किया और गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले ही मैच में 97 रन की नाबाद पारी खेली थी।
तीसरे नंबर पर अभिषेक शर्मा है, जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ हैदराबाद के लिए आईपीएल में 55 गेंदों में 141 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हुए आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर अपने नाम किया। आखिरी नंबर पर केएल राहुल हैं, जिन्होंने दिल्ली को आरसीबी के खिलाफ तूफानी जीत दिलाने में अपने बल्ले से अहम योगदान दिया था। राहुल ने पांच पारियों में 59.50 की औसत और 154.54 की स्ट्राइक रेट से दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 238 रन बनाए हैं।
संजय मांजरेकर के टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट
प्रियांश आर्या, निकोलस पूरन, श्रेयस अय्यर, अभिषेक शर्मा, फिल साल्ट, मिचेल मार्श, ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन, जोस बटलर और केएल राहुल।