रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट में टीम में नहीं होंगे। ऐसे में मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा? यह देखना दिलचस्प होगा। इस बीच संजय मांजरेकर का मानना है कि पृथ्वी शॉ दूसरे ओपनर होने चाहिए। वहीं संजय मांजरेकर का कहना है कि पृथ्वी शॉ के खराब खेलने पर शुभमन गिल को मौका दिया जाना चाहिए। इसके अलावा संजय मांजरेकर ने अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
संजय मांजरेकर ने ANI के साथ बातचीत करते हुए कहा, "मान लेते हैं कि रोहित शुरुआती दो टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में मयंक अग्रवाल टेस्ट मैचों में बतौर ओपनर खेलेंगे। मैं पृथ्वी शॉ के साथ दूसरे ओपनर के तौर पर जाऊंगा। देखते हैं यह कैसे जाता है और अगर शॉ अपनी आईपीएल की खराब फॉर्म को यहां भी जारी रखते हैं, तो शुभमन गिल की तरफ देखना चाहिए।"
भारतीय कप्तान विराट कोहली एडिलेट में होने वाले पहले डे-नाइट टेस्ट के बाद भारत वापस लौटेंगे। कोहली पिता बनने वाले हैं, ऐसे में उन्होंने आखिरी तीन टेस्ट नहीं खेलने का फैसला किया था। नियमित कप्तान की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे की भूमिका अहम हो जाएगी।
संजय मांजरेकर का पूरा बयान
संजय मांजरेकर ने रहाणे को लेकर कहा, "अजिंक्य रहाणे को आगे आने चाहिए और नंबर चार पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। हनुमा विहारी नंबर पांच पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। अगर शुभमन गिल को मिडिल ऑर्डर में इस्तेमाल करना है, तो वह छह नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।"
गौरतलब है कि चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 नवंबर को पहले टेस्ट से होनी है, जो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली जाएगी। अपने पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया था। विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था।