रोहित और विराट के दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलने पर पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान, अगरकर पर भी उठाया सवाल

vishal
South Africa v India: Final - ICC Men
रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बयान

Sanjay Manjrekar On Rohit Sharma And Virat Kohli: टीम इंडिया जहां एक तरफ इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक पर चल रही है, तो वहीं भारत में घरेलू क्रिकेट खेला जा रहा है। फिलहाल टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी बुची बाबू टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। इसके बाद ज्यादातर खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई देंगे। लेकिन रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। जिसको लेकर अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने आपत्ति जाहिर की है।

वहीं टीम इंडिया की चयन समिति ने भी सभी खिलाड़ियों से दलीप ट्रॉफी के लिए उपलब्ध रहने को कहा था। बांग्लादेश के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले दलीप ट्रॉफी भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी अहम है।

अजीत अगरकर पर संजय मांजरेकर ने उठाया सवाल

जहां एक तरफ सभी युवी खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं, तो वहीं रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को इसके लिए आराम दिया गया है। जिसपर अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने सवाल उठाते हुए कहा कि,

पिछले 5 सालों में टीम इंडिया ने सभी फॉर्मेट में करीब 250 मैच खेले हैं। जिसमें से रोहित ने 142, विराट ने 146 और बुमराह ने 84 मैच खेले हैं। रोहित का मैच खेलने का प्रतिशत 59, विराट का 61 और बुमराह का 34 फीसदी बैठता है। उन्हें दलीप ट्रॉफी से आराम दिए जाने की बजाय टीम में चुना जा सकता था।

गावस्कर भी उठा चुके हैं सवाल

संजय मांजरेकर से पहले भारतीय टीम के दूसरे पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी रोहित और विराट के दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलने को लेकर आपत्ति जता चुके हैं। सुनील गावस्कर ने इसको लेकर कहा था कि,

सेलेक्टर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को दलीप ट्रॉफी के लिए नहीं चुना, शायद वे बिना ज्यादा प्रैक्टिस के ही बांग्लादेश के साथ खेलेंगे। ऐसे में उनके लिए खेल या प्रैक्टिस की कमी उनकी मांशपेशियों को कमजोर कर सकती है।

दरअसल विराट कोहली और रोहित शर्मा को आखिरी बार श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज खेलते हुए देखा गया था। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह तो टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल के बाद से कोई मैच खेले ही नहीं है। हालांकि विराट और रोहित अब आगामी टेस्ट सीरीज में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications