विराट कोहली (Virat Kohli) को श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। उन्हें केवल वनडे टीम में ही जगह मिली है। इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि युवा प्लेयर जितने भी हैं अब उनकी वजह से विराट कोहली के ऊपर दबाव रहेगा कि वो लगातार बेहतर प्रदर्शन करें।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में काफी बदलाव हुए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ इंजरी की वजह से नहीं खेल पाने वाले कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है। वो वनडे सीरीज में टीम की कमान संभालेंगे। इसके अलावा केएल राहुल को उप कप्तानी के पद से हटा दिया गया है और अब यह जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को दी गई है, जो भारत की टी20 सीरीज में कप्तानी करेंगे। बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलने वाले ऋषभ पंत को श्रीलंका के खिलाफ भी वनडे सीरीज से बाहर रखा गया है। इसके अलावा उन्हें टी20 टीम में भी जगह नहीं मिली है। वो इंजरी का शिकार हैं।
विराट कोहली को अब तगड़ी चुनौती मिलेगी - संजय मांजरेकर
विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को केवल वनडे टीम के लिए ही चुना गया है। जबकि टी20 टीम में ज्यादातर युवा प्लेयर्स को मौका दिया गया है। कोहली को लेकर संजय मांजरेकर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। मैं यही चाहता था कि वो जितना ज्यादा हो सके इंटरनेशनल क्रिकेट खेलें। वो हर एक मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार रहें। अब विराट कोहली को उन प्लेयर्स से तगड़ा कंपटीशन मिलेगा जिन्हें उनकी जगह पर मौका मिल रहा है। हमने देखा है कि मौका मिलने पर इशान किशन और संजू सैमसन जैसे प्लेयर क्या कर सकते हैं। जिस तरह का वर्ल्ड कप विराट कोहली का गया था उसके बाद वो अभी भी टी20 सेटअप का हिस्सा होंगे और मेरा ये मानना है कि वो खुद टी20 खेलना चाहते होंगे।