दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मौजूद भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज (SA vs IND) का दूसरा और आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से केपटाउन में खेलना है। इस मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को दूसरे टेस्ट में मौका देने की बात कही है।
30 वर्षीय मुकेश ने भारत के लिए पिछले कुछ समय में लगातार सीमित ओवरों के मुकाबले खेले हैं। वहीं, उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे पर किया था और लाल गेंद के फॉर्मेट में अभी तक वही उनका एकमात्र मुकाबला भी है। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी स्क्वाड में चुना गया था लेकिन पहले मुकाबले में उनसे पहले प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला, जो अपने डेब्यू टेस्ट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। ऐसे में दूसरे टेस्ट में मुकेश कुमार को खिलाये जाने की चर्चा हो रही है।
संजय मांजरेकर का भी मानना है कि केपटाउन की परिस्थितियों में मुकेश कुमार ज्यादा बेहतर साबित होंगे। वहीं, उनका यह भी मानना है कि दूसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग XI में शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा शायद एक साथ खेलते ना नजर आएं। ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से मांजरेकर ने कहा,
हमने पहले टेस्ट में जो देखा है, मुझे दूसरे टेस्ट में शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा के एक साथ खेलने की उम्मीद नहीं है। निश्चित रूप से एक बदलाव होगा। अगर रविंद्र जडेजा फिट होते हैं तो इससे हमारी बल्लेबाजी मजबूत होगी। इसलिए, अगर मुकेश कुमार नेट्स पर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, तो उन्हें लाया जा सकता है। वह इन परिस्थितियों के लिए अधिक अनुकूल हैं।
गौरतलब हो कि भारत को सीरीज के पहले मुकाबले में एक पारी और 32 रनों से करारी शिकस्त मिली थी और टीम 0-1 से सीरीज में पीछे है। रोहित शर्मा एंड कंपनी के पास केपटाउन टेस्ट में अच्छा करने की चुनौती होगी, ताकि सीरीज को ड्रॉ कराया जा सके, अन्यथा उन्हें क्लीन स्वीप से हार का सामना करना पड़ेगा।