Better batter between Sachin Tendulkar and Virat Kohli: वर्ल्ड क्रिकेट में भारत के सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का कद कितना बड़ा है, वो किसी बताने की जरूरत नहीं हैं। भारत के महान बल्लेबाज मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर रिकॉर्ड के शिखर पर बैठे हैं। तो वहीं सचिन तेंदुलकर को विराट कई रिकॉर्ड्स में पीछे कर चुके हैं और कुछ में कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
क्रिकेट जगत अक्सर ही इन दो लीजेंड्स की तुलना आपस में करता रहता है। जहां कई बड़े क्रिकेट एक्सपर्ट सचिन तेंदुलकर को बेहतर मानते हैं तो कई दिग्गज विराट कोहली को सचिन से भी अच्छा मानते हैं। इसी बहस के बीच अब भारत के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने सचिन और कोहली की तुलना कर बड़ा बयान दिया है। जहां संजय ने वनडे में सचिन से कोहली को चेज के मामले में बेहतर बताया है।
संजय मांजरेकर ने विराट कोहली को बताया बेहतर
संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कहा,
“दोनों के बीच एक बड़ा अंतर यह है कि मुझे लगता है कि विराट कोहली सचिन तेंदुलकर से बेहतर चेजर हैं। तेंदुलकर को पहले बल्लेबाजी करना पसंद था और शायद उन्हें यकीन था कि वह नई गेंद के सामने आउट नहीं होंगे। लेकिन यह मैच जीतने के बारे में है। विराट के पास ऐसे कई मैच होंगे, जहां उन्होंने लक्ष्य का पीछा किया है और अंत तक टिके रहे हैं। तेंदुलकर के पास कुछ मैच हैं, लेकिन विराट कोहली जितने नंबर नहीं हैं। लेकिन इसके अलावा तेंदुलकर के पास सब कुछ था। एक क्षेत्र जहां विराट कोहली क्रिकेट के भगवान से बेहतर हैं, वह है रनों का पीछा करना। ”
वनडे में चेज करते हुए सचिन और कोहली के आंकड़े
वनडे क्रिकेट इतिहास में विराट कोहली रन का पीछा करते हुए काफी बेहतरीन साबित हुए हैं। इसी वजह से आज उन्हें चेज मास्टर कहा जाता है। वनडे में जब दोनों के चेज करते हुए आंकड़ों को देखे तो यहां सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में लक्ष्य का पीछे करते हुए 232 पारियों में 8720 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 52 अर्धशतक के साथ 17 शतक जड़े हैं। वहीं विराट की बात करें तो उन्होंने अब तक अपने वनडे करियर में 158 पारियों में 40 अर्धशतक और 28 शतकों की मदद से 7979 रन बनाए हैं।