भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल का पहला दिन बारिश की वजह से धुल गया। लगातार बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका। वहीं पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने बारिश के दौरान खुद के क्रिकेट एक्सीपीरियंस के बारे में बताया है। मांजरेकर के मुताबिक जब बारिश होती है तो कई खिलाड़ी ऐसा सोचते हैं कि लगातार होती रहे ताकि उन्हें मैच खेलने ना जाना पड़े।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान संजय मांजरेकर ने बारिश के दौरान क्रिकेट को लेकर अपने अनुभव शेयर किए। उन्होंने कहा,
बरसात के दौरान मुझे अच्छा नहीं लगता है। एक चीज ये होती है कि हर कोई इकट्ठा हो जाता है और काफी सारी बातें होती हैं। कई सारी मजेदार बातें इस दौरान होती हैं। अलग-अलग तरह के प्लेयर अलग-अलग तरीके से इस स्थिति का सामना करते हैं।
ये भी पढ़ें: क्विंटन डी कॉक और कप्तान डीन एल्गर की बेहतरीन पारियों के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने की वापसी
कुछ खिलाड़ी चाहते हैं कि बारिश की वजह से मैच ना हो - संजय मांजरेकर
संजय मांजरेकर के मुताबिक कई खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो ये चाहते हैं कि लगातार बारिश होती रहे और उन्हें खेलना ना पड़े। उन्होंने कहा,
कुछ खिलाड़ियों की सोच निगेटिव होती हैं। वे चाहते हैं कि बरसात पूरे दिन हो ताकि मैच ही ना हो, क्योंकि वो पूरी तरह से तैयार नहीं होते हैं। उन्हें नहीं पता होता है कि कब मैदान में बुला लिया जाएगा। जब आपको एक मजबूत टीम के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना होता है और 10 मिनट में ही मैदान में पहुंचना होता है तो फिर ये मुश्किल होता है।
संजय मांजरेकर के मुताबिक जब बारिश की वजह से मैच में देरी होती है तो उन्हें ये चीज बिल्कुल भी पसंद नहीं है।
ये भी पढ़ें: डेल स्टेन ने बताया कि अगर ऋषभ पंत ने उनकी गेंद पर रिवर्स स्कूप शॉट खेला तो वो क्या करेंगे