Sanjay Manjrekar slams Washington Sundar selection in indian team : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन हो गया है। इस सीरीज में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। पर्थ में पहला मैच जीतने के बाद टीम इंडिया पूरी तरह से बिखर गई और उसके बाद एक भी मैच नहीं जीत पाई। वहीं भारतीय टीम की इस करारी हार के बाद पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने टीम इंडिया में वाशिंगटन सुंदर के चयन को गलत ठहराया है। मांजरेकर के मुताबिक सुंदर का चयन करना बहुत बड़ा ब्लंडर था।
दरअसल वाशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उतना अच्छा नहीं रहा था। वो मात्र एक ही पारी में अर्धशतक लगा पाए थे। इसके अलावा गेंदबाजी में भी वाशिंगटन सुंदर कुछ खास नहीं कर पा रहे थे। उन्हें उनकी गेंदबाजी से ज्यादा बल्लेबाजी के लिए टीम में शामिल किया गया था। लेकिन वाशिंगटन सुंदर ना तो बैटिंग में कोई ज्यादा प्रभाव छोड़ पाए और ना ही गेंदबाजी कुछ खास कर सके।
वाशिंगटन सुंदर का सेलेक्शन एक ब्लंडर था - संजय मांजरेकर
संजय मांजरेकर के मुताबिक वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल करके टीम मैनेजमेंट ने बड़ी गलती कर दी। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा,
जब आप इतनी बड़ी सीरीज में किसी एक अहम पोजिशन के बारे में बात करते हैं तो यह फैसला सही नहीं था। सिर्फ एक अर्धशतक के अलावा वाशिंगटन सुंदर ने बल्ले से ज्यादा योगदान नहीं दिया। मुझे लगता है कि वो काफी बेहतरीन गेंदबाज हैं लेकिन उनकी जगह तब बनती है जब विदेशों में पिच टर्न कर रही हो। भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा और नितीश रेड्डी पहले से ही थे और इसी वजह से मुझे लगता है कि इस तरह की पिच पर वाशिंगटन सुंदर का सेलेक्शन एक ब्लंडर था।
भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में भी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज भी 1-3 से गंवा दी। ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। टीम इंडिया जो पिछले दो टूर से ऑस्ट्रेलिया में जीत हासिल करती आ रही थी। इस बार टीम को हार का सामना करना पड़ा।