3 बड़ी गलतियां जिनकी वजह से भारतीय टीम पहली बार WTC के फाइनल में नहीं बना पाई जगह

BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: JAN 05 fifth NRMA Insurance Test - Source: Getty
BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: JAN 05 fifth NRMA Insurance Test - Source: Getty

3 Reason Why Indian Team Not Reached WTC Final : भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंच पाई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई भी नहीं कर पाई। भारत ने इससे पहले लगातार दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन इस बार टीम इंडिया चूक गई।

Ad

हम आपको उन 3 कारणों के बारे में बताते हैं कि क्यों टीम इंडिया इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह नहीं बना पाई।

3.घर पर रैंक टर्नर बनाकर अपनी बैटिंग को कमजोर करना

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक ऐसा दांव खेला जो उन्हें ही उल्टा पड़ गया। टीम इंडिया ने इस सीरीज में रैंक टर्नर पिच तैयार की लेकिन भारतीय बल्लेबाज मिचेल सैंटनर और एजाज पटेल के आगे खुद ही ढेर हो गए। टीम इंडिया की बैटिंग इस सीरीज में नहीं चली और यहां तक कि 46 रन पर भी ऑल आउट होना पड़ा। इस सीरीज में मिली हार टीम इंडिया को काफी खल गई और उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर होना पड़ा।

2.तेज गेंदबाजों का बैकअप नहीं रखना

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में भारत के लिए केवल जसप्रीत बुमराह ने ही बेहतरीन गेंदबाजी की और सबसे ज्यादा 32 विकेट लिए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज समेत बाकी गेंदबाज बिल्कुल भी प्रभावशाली नहीं साबित हुए। इसके बावजूद इन्हीं गेंदबाजों को लगातार मौके मिले, क्योंकि भारत के पास और कोई ऑप्शन नहीं थे। मोहम्मद शमी की कमी इस सीरीज में टीम इंडिया को काफी खली लेकिन उनका कोई बेहतरीन बैकअप भारत के पास था ही नहीं।

1.न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में रोहित शर्मा की खराब कप्तानी

रोहित शर्मा की खराब कप्तानी भी भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर होने का बड़ा कारण रही। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान तो उनकी कप्तानी पर काफी सवाल उठे। कई बार उन्होंने अटैकिंग फील्ड सेट करने की बजाय रक्षात्मक रवैया अपनाया, जिसका खामियाज भुगतना पड़ा। इसके अलावा टीम सेलेक्शन से लेकर बैटिंग ऑर्डर में बदलाव तक भारतीय टीम को कई सारी चीजें भारी पड़ गईं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications