Sunil Gavaskar hits back rohit sharma on his retirement statement : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन हो गया है जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत हासिल की। इस सीरीज के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के ऊपर काफी सवाल उठे और उनके संन्यास के भी कयास लगाए जाने लगे। हालांकि रोहित शर्मा ने यह कहकर संन्यास से इंकार कर दिया कि वो टीवी पर बैठकर बोलने वाले लोगों की बात मानकर संन्यास नहीं लेंगे। वहीं रोहित शर्मा के इस बयान पर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हम लोग केवल पैसे के लिए टीवी पर बैठकर बोलते हैं और हमें क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं पता है।
मैं दूसरों के कहने पर संन्यास नहीं लूंगा - रोहित शर्मा
दरअसल रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर जब बात हो रही थी तभी उन्होंने यह क्लियर कर दिया था कि वो संन्यास नहीं लेने वाले हैं। रोहित शर्मा के मुताबिक वो दूसरे के कहने पर संन्यास नहीं लेंगे। उन्होंने कहा था,
मैं काफी समय से इस गेम को खेल रहा हूं। एक बंदा जो बाहर माइक लेकर बैठा है या लैपटॉप लेकर बैठा है वो यह फैसला नहीं कर सकता है कि कब मुझे रिटायरमेंट लेना है, या कब बाहर बैठना है या फिर कब टीम को लीड करना है। मेरे अंदर इतनी समझ है। मैं मैच्योर हूं, दो बच्चों का बाप हूं। मुझे पता है कि जीवन में मुझे क्या चाहिए। पांच महीने बाद क्या होगा मुझे इसके ऊपर विश्वास नहीं है। मैं वर्तमान पर फोकस करना चाहता हूं।
रोहित शर्मा के बयान पर सुनील गावस्कर ने किया पलटवार
वहीं सिडनी टेस्ट मैच का समापन होने के बाद जब सुनील गावस्कर से पूछा गया कि टीम इंडिया अपनी तैयारी को किस तरह से बेहतर कर सकती है तो उन्होंने नाम लिए बगैर इशारों-इशारों में रोहित शर्मा के ऊपर निशाना साधा। सुनील गावस्कर ने कहा,
हम भला सलाह देने वाले कौन हैं। हमें क्रिकेट के बारे में नहीं पता है। हम केवल टीवी पर बैठकर पैसे के लिए बोलते हैं। हमें मत सुनिए, हम कुछ भी नहीं हैं। एक कान से सुनिए और दूसरे कान से निकाल दीजिए।