India knocked out, Australia to play South Africa in WTC final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी दक्षिण अफ्रीका को अपना विपक्षी मिल चुका है। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में जून में होने वाले WTC फाइनल में दक्षिण अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को 3-1 से हराते हुए ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरी बार WTC फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट टीम का लगातार तीसरी बार WTC फाइनल खेलने का सपना भी टूट चुका है।
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-0 की क्लीन स्वीप झेलने के बाद से ही WTC की अंक तालिका में मुश्किल में थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछली बार भारत को ही फाइनल में हराकर WTC की चैंपियन बनी थी और अब वह अपने खिताब को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डिफेंड करते हुए दिखाई देंगे। WTC का तीसरा संस्करण समाप्त होने की कगार पर है और ऑस्ट्रेलिया पहली टीम है जो चैंपियन बनने के बाद अगले संस्करण में फिर से फाइनल में पहुंची है। अब यह देखना है दिलचस्प होगा कि वो अपने खिताब को बचा पाते हैं या नहीं।
ऑस्ट्रेलिया में लगातार बढ़ती गई भारत की मुश्किलें
न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद से ही भारत के लिए चीजें काफी कठिन हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें अच्छे अंतर से जीत हासिल करनी थी जिससे वह WTC में आराम से फाइनल में पहुंच सकते थे। हालांकि, हर मैच के बाद समीकरण बदलते रहे और सिडनी टेस्ट आने तक भारतीय टीम दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर हो चुकी थी।
हालांकि, इसके लिए भी भारत को सिडनी टेस्ट मैच में जीत हासिल करनी थी जिसमें वह सफल नहीं हो पाए। अगर भारतीय टीम सिडनी टेस्ट जीती होती तो फिर ऑस्ट्रेलिया का श्रीलंका में होने वाला दौरा उनके लिए काफी अहम हो जाता। हालांकि, सिडनी टेस्ट जीतकर आस्ट्रेलिया ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है तो अब उन्हें श्रीलंका दौरे पर कोई मुश्किल नहीं होनी चाहिए। WTC फाइनल के दृष्टिकोण से इस सीरीज का अब कोई महत्व नहीं रह गया है। इसके साथ ही श्रीलंका के पास भी जो एक आउटसाइड चांस था वह भी खत्म हो चुका है।