3 बड़े IPL रिकॉर्ड्स जो राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए संजू सैमसन के नाम हैं दर्ज

Neeraj
Rajasthan Royals v Mumbai Indians - Source: Getty
Rajasthan Royals v Mumbai Indians - Source: Getty

Sanju Samson records for Rajasthan Royals: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन से इस टीम को काफी उम्मीदें रहती हैं। हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए सैमसन की उंगली में फ्रैक्चर हुआ था। हालांकि उनके IPL तक पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है। राजस्थान यह चाहेगी कि सैमसन की इंजरी जल्दी से ठीक हो और वह अच्छे से नया सीजन शुरू होने के पहले प्रैक्टिस कर सकें। लंबे समय से इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे सैमसन अब तक कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुके हैं। इसी कड़ी में एक नजर डालते हैं उन तीन बड़े रिकॉर्ड्स पर जो राजस्थान की टीम के लिए सैमसन बना चुके हैं।

#3 राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा छक्के

राजस्थान के लिए सैमसन अब तक IPL में 179 छक्के लगा चुके हैं। वह इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिसने इस टीम के लिए 150 या उससे अधिक छक्के लगाए हैं। राजस्थान के लिए सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड सैमसन के नाम है। सैमसन के बाद राजस्थान के लिए दूसरे सबसे अधिक छक्के टीम के पूर्व बल्लेबाज जोस बटलर के नाम हैं। बटलर ने इस टीम के लिए खेले 83 मैचों में ही 135 छक्के लगा दिए थे।

#2 सबसे अधिक अर्धशतक

सैमसन ने राजस्थान के लिए अब तक खेली 135 पारियों में 22 अर्धशतक लगाए हैं। इसके साथ ही वो इस टीम के लिए दो शतक भी लगा चुके हैं। कुल मिलाकर उन्होंने राजस्थान के लिए 24 बार पचास से अधिक रनों की पारी खेली है। वो इस टीम के लिए सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। सैमसन के बाद इस टीम के लिए दूसरे सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बटलर ही हैं जिन्होंने इस टीम के लिए 18 अर्धशतक लगाए हैं।

#1 सबसे अधिक रन

राजस्थान के लिए 140 मैच खेल चुके सैमसन इस टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक इस टीम के लिए 31.44 की औसत और लगभग 142 की स्ट्राइक रेट के साथ 3742 रन बना दिए हैं। राजस्थान के लिए अब तक सैमसन के अलावा केवल बटलर ने ही 3000 या उससे अधिक रन बनाए हैं।

सैमसन राजस्थान के लिए सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद बटलर से करीब 700 रन आगे हैं। बटलर अब इस टीम का हिस्सा नहीं हैं, तो ऐसे में सैमसन के पास अपने रिकॉर्ड को और बेहतर करने का मौका होगा और वह आगामी सीजन में इस टीम के लिए 4000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन सकते हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications