संजू सैमसन का एक बार फिर कटा पत्ता, खास टूर्नामेंट के लिए टीम में नहीं मिली जगह, रिंकू सिंह को भी किया गया नजरंदाज

India Nets Session - ICC Men
संजू सैमसन को टीम में नहीं किया गया शामिल

Sanju Samson Not Included In Duleep Trohpy Team : भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज संजू सैमसन को एक बार फिर नजरंदाज कर दिया गया है। संजू सैमसन को दिलीप ट्रॉफी के लिए किसी भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। दिलीप ट्रॉफी के लिए A, B, C और D टीम का ऐलान किया गया है लेकिन संजू सैमसन को इन चारों ही टीमों में शामिल नहीं किया गया है। सैमसन के अलावा पृथ्वी शॉ और रिंकू सिंह को भी किसी भी टीम में जगह नहीं मिली है। हालांकि इन खिलाड़ियों को दूसरे राउंड के मुकाबलों के लिए जरूर शामिल किया जा सकता है।

संजू सैमसन को दिलीप ट्रॉफी टीम में नहीं मिली जगह

संजू सैमसन की अगर बात करें तो इंडियन टीम में भी वो अंदर-बाहर होते रहे हैं। उन्हें लगातार मौके कभी नहीं मिले। कई बार दूसरे खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन और कई बार खुद के खराब परफॉर्मेंस की वजह से संजू सैमसन को नुकसान उठाना पड़ा है। अब एक बार फिर दिलीप ट्रॉफी के लिए उनका चयन नहीं किया गया है। ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव जैसे प्लेयर्स का चयन किया गया है लेकिन संजू सैमसन को नहीं शामिल किया गया।

भारत के एक और धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह को भी किसी भी टीम में जगह नहीं मिली है। साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल, तिलक वर्मा, अर्थव तायड़े, इशान किशन और नितीश रेड्डी समेत कई सारे आईपीएल के खिलाड़ियों को दिलीप ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किया गया है लेकिन रिकू सिंह को नजरंदाज कर दिया गया है।

संजू सैमसन और रिंकू सिंह अगले राउंड में खेल सकते हैं

हालांकि ये खिलाड़ी अगले राउंड के मैचों में टीम में आ सकते हैं। बीसीसीआई ने कहा है कि जब इंडिया-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज शुरु हो जाएगी, तो उनमें जिन खिलाड़ियों का चयन होगा उन्हें दिलीप ट्रॉफी में दूसरे प्लेयर्स से रिप्लेस किया जाएगा। केएल राहुल, शुभमन गिल, कुलदीप यादव, जडेजा और पंत जैसे प्लेयर्स का बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए सेलेक्शन हो सकता है। ऐसे में तब संजू सैमसन और रिंकू सिंह जैसे प्लेयर्स के पास दिलीप ट्रॉफी में खेलने का मौका रहेगा। पृथ्वी शॉ की भी वापसी उस वक्त हो सकती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now