IND vs SA 4th T20 Match Sanju Samson & Tilak Verma Century: भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में रिकॉर्ड स्कोर बनाया है। टीम इंडिया ने जॉहानिसबर्ग में खेले जा रहे इस सीरीज के अंतिम मैच में संजू सैमसन और तिलक वर्मा के धमाकेदार शतकों की मदद से 20 ओवर में 1 विकेट पर 283 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है। इस मैच में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने अपने-अपने शतक पूरे किए।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए इस चौथे टी20 मैच में जहां तिलक वर्मा ने सिर्फ 47 गेंद में 9 चौके और 10 छक्कों से 120 रन की नाबाद पारी खेली तो वहीं दूसरी तरफ संजू सैमसन ने भी बहती गंगा में खूब हाथ धोए और उन्होंने 56 गेंद में 6 चौके और 9 छक्कों की सहायता से 109 रन नॉटआउट पैवेलियन लौटे।
संजू सैमसन ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का जड़ा तीसरा शतक
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इस मैच में काफी दबाव में उतरे थे। क्योंकि पहले टी20 मैच में शतक के बाद वो लगातार 2 डक पर आउट हो चुके थे। लेकिन यहां संजू सैमसन ने लगातार 2 शून्य की निराशा को पीछे छोड़ते हुए विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की। संजू एक बार फिर से ताबड़तोड़ अंदाज में खेलने लगे और उन्होंने 28 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया, तो वहीं 51 गेंद में शतक ठोक दिया। संजू के टी20 इंटरनेशनल करियर का ये तीसरा शतक रहा। उन्होंने पिछले 5 मैच में 3 शतक लगाए हैं। वो 56 गेंद में 109 रन बनाकर नाबाद लौटे।
भारतीय क्रिकेट टीम के इस स्टार बल्लेबाज ने एक और शतक लगाकर 2024 में अपना तीसरा टी20 इंटरनेशनल शतक बनाया है। वो इस शतक के दम पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में एक कैलेंडर ईयर में 3 शतक लगाने वाले भी इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं।
इसके अलावा भारत के इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। जिसमें वो भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।
तिलक ने भी टी20I का बनाया लगातार दूसरा शतक
संजू के अलावा इस मैच में तिलक वर्मा ने भी धमाकेदार शतक जड़ा। नंबर-3 पर खेलने आए तिलक ने आते ही पिछले मैच को जहां से खत्म किया, उसी अंदाज में शुरुआत की। इस युवा बल्लेबाज ने 22 गेंद में ही अपनी फिफ्टी पूरी कर दी। इसके बाद तो तिलक और भी खतरनाक हो गए और उन्होंने सिर्फ 41 गेंद में शतक लगा दिया। तिलक ने लगातार दूसरा शतक लगाया। वो 47 गेंद में 9 चौके और 10 छक्कों से 120 रन के स्कोर पर अविजित रहे।