Fans Reaction Tilak Varma and Sanju Samson Centuries: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच जोहानसबर्ग में हो रहा है, जिसमें टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। इस दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने मैदान पर जमकर कोहराम मचाया। अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने प्रोटियाज गेंदबाजों की जमकर खबर ली। पहले खेलते हुए भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाए।
पहले खेलते हुए टीम इंडिया की शुरुआत कमाल की थी। अभिषेक और सैमसन ने पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े। अभिषेक 36 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सैमसन और तिलक ने मिलकर शतकीय पारियां खेलते हुए रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। सैमसन ने 56 गेंदों में नाबाद 109 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 9 छक्के शामिल रहे। सीरीज में सैमसन का ये दूसरा शतक रहा। वहीं, तिलक ने 47 गेंदों पर नाबाद 120 रन बनाए, उनकी पारी में 9 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। सैमसन और तिलक की तूफानी पारियों को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं।
संजू सैमसन और तिलक वर्मा की शतकीय पारियों को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(जबरिया जोड़ी।)
(संजू सैमसन और तिलक वर्मा शतक बनाने के बाद।)
गौरतलब हो कि संजू सैमसन ने सीरीज के पहले मैच में भी शतकीय पारी खेली थी। तब उन्होंने 107 रन बनाए थे। हालांकि, इसके बाद अगले दो मैचों में वह डक पर आउट हुए थे, जिसके चलते उनकी आलोचना भी हुई थी। लेकिन सैमसन ने चौथे मैच में शतक जड़कर एक बार फिर से अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। सैमसन एक साल में टी20 इंटरनेशनल में तीन शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
दूसरी तरफ तिलक ने पिछले मैच में शतकीय पारी खेली थी और अब चौथे मैच में भी उनका बल्ला जमकर चला। वह टी20 इंटरनेशनल में बैक टू बैक शतक लगाने वाले भारत के दसूरे बल्लेबाज बन गए हैं, उनसे पहले ये कारनामा सैमसन कर चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए अब इस टारगेट को हासिल कर पाना असंभव लग रहा है।