Sanju Samson Most Expensive Player KCL Auction 2025: केरल क्रिकेट लीग का दूसरा सीजन इस साल खेला जाना है और अबकी बार इसमें संजू सैमसन भी नजर आएंगे। संजू पहली बार इस लीग में हिस्सा लेंगे और वह कोच्ची ब्लू टाइगर्स की तरफ से खेलेंगे। कोच्ची की टीम ने उनके ऊपर ऑक्शन में 26.60 लाख की बड़ी रकम खर्च की और उन्हें सबसे महंगा खिलाड़ी बनाते हुए अपने साथ जोड़ा। सैमसन ने पिछले रिकॉर्ड को बड़े अंतर से तोड़ा, जो कि 7.4 लाख रूपए का था, जिसे त्रिवेंद्रम रॉयल्स ने एम.एस. अखिल के लिए भुगतान किया था। बता दें कि संजू का बेस प्राइस 3 लाख रूपए था।
संजू सैमसन के लिए लगी रिकॉर्ड बोली
टीम इंडिया और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने वाले संजू सैमसन के लिए केरल क्रिकेट लीग के ऑक्शन में जमकर मारामारी देखने को मिली और इसी वजह से देखते ही देखते उनके लिए बोली 10 लाख रूपए तक पहुंच गई। वहीं आखिरी में कोच्ची ने रिकॉर्ड कीमत देते हुए संजू को अपनी टीम में शामिल करने में कामयाबी हासिल की। कोच्ची के पास 50 लाख की पर्स वैल्यू थी लेकिन उसने अपनी आधी से ज्यादा रकम संजू के लिए खर्च कर दी।
आपको बता दें कि केरल क्रिकेट संघ के साथ हुई कंट्रोवर्सी के बाद संजू सैमसन पहली बार अपने स्टेट एसोसिएशन की देखरेख में होने वाले टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे। इससे पहले पिछले साल उन्हें ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा न लेने की वजह से विजय हजारे ट्रॉफी से ड्रॉप कर दिया था। वहीं रणजी ट्रॉफी में संजू के बिना केरल का प्रदर्शन शानदार रहा था और टीम ने पहली बार फाइनल तक का सफर तय किया था, जहां उसे विदर्भ के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
केरल क्रिकेट लीग के पहले सीजन में संजू सैमसन ने हिस्सा नहीं लिया था। उन्होंने राज्य संघ को अपने ब्रेक के बारे में सूचित कर दिया था। संजू ने इंटरनेशनल क्रिकेट की प्रतिबद्धताओं के कारण टूर्नामेंट में नहीं खेलना का फैसला किया था लेकिन इस बार वह लीग में चार चांद लगाते नजर आएंगे। संजू के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 304 मैचों में 29.68 की औसत और 137.01 की स्ट्राइक रेट से 7629 रन बनाए हैं, जिसमें छह शतक और 48 अर्धशतक शामिल हैं।