IPL 2024: संजू सैमसन ने कप्तान के तौर पर अपने 50वें मैच में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा

(Photo Courtesy: BCCI)
(Photo Courtesy: BCCI)

IPL 2024 का 24वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के बीच जयपुर में हो रहा है। यह मुकाबला राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) के लिए बेहद खास है, क्योंकि कप्तान के तौर पर यह उनका 50वां मैच है। संजू ने भी अपने इस खास मैच को धुआंधार पारी के दम पर यादगार बना दिया है और एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है, जो अभी तक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम दर्ज था।

Ad

मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी और राजस्थान रॉयल्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान टीम की शुरुआत खास नहीं रही और दोनों ओपनर पावरप्ले के अंदर ही 42 के स्कोर तक पवेलियन लौट गए। यहाँ से संजू सैमसन ने एक छोर से मोर्चा संभाला और दूसरे छोर से रियान पराग आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आये। इन दोनों ने 130 रनों की साझेदारी की और स्कोर को 150 के पार ले गए। इस दौरान पराग के साथ-साथ संजू सैमसन भी अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे।

कप्तान के तौर पर 50वें आईपीएल मैच में बनाया सर्वाधिक स्कोर

संजू सैमसन ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और पारी के अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने 38 गेंदों में 68* रन बनाये, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल रहे। अपनी पारी के दम पर सैमसन कप्तान के तौर पर अपने 50वें आईपीएल मैच में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि रोहित शर्मा के नाम थी। मुंबई इंडियंस के रोहित ने कप्तान के रूप में अपने 50वें आईपीएल मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ साल 2016 में 48 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली थी।

कप्तान के रूप में 50वें आईपीएल मैच में सर्वाधिक स्कोर

68* (38) - संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स) बनाम गुजरात टाइटंस, 2024*

65 (48) - रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस बनाम) बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 2016

59 (46) - गौतम गंभीर (कोलकाता नाइट राइडर्स) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 2013

45 (33) - डेविड वॉर्नर (सनराइज़र्स हैदराबाद) बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 2021

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications