SL vs IND: संजू सैमसन का तीसरे टी20 में खेलना तय! शुभमन गिल की वापसी के बावजूद प्लेइंग 11 का बन सकते हैं हिस्सा, जानिए पूरा समीकरण 

India Nets Session - ICC Men
संजू सैमसन की जगह सवालों के घेरे में है

How Sanju Samson get place in Team India playing 11 3rd T20I: पल्लेकेले में खेली जा रही श्रीलंका और भारत के बीच 3 मैचों की टी0 सीरीज का अंतिम मुकाबला मंगलवार, 30 जुलाई को खेला जाना है। इस मैच की अहमियत सीरीज के नतीजे के लिहाज से खास नहीं है, क्योंकि टीम इंडिया ने पहले ही शुरुआती दो मुकाबले जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। तीसरे टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है और कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वहीं, संजू सैमसन की जगह भी पक्की नहीं लग रही, जो दूसरे टी20 में उपकप्तान शुभमन गिल की जगह शामिल किए गए थे। ऐसे में अगर गिल की वापसी होती है तो फिर सैमसन का पत्ता कट सकता है।

हालांकि, हम आपको दो समीकरण बताने जा रहे हैं, जिनके आधार पर संजू सैमसन को तीसरे टी20 मैच में भी प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है।

शुभमन गिल के अनफिट होने पर संजू सैमसन की जगह रह सकती है बरकरार

दूसरे टी20 में शुभमन गिल गर्दन में ऐंठन की समस्या के कारण नहीं खेल पाए थे और अब उनके तीसरे टी20 में खेलने की संभावना है। हालांकि, एक रिपोर्ट में बताया है गया है कि गिल के खेलने को लेकर मैच से पहले फैसला लिया जाएगा। ऐसे में अगर उनकी वापसी नहीं होती है तो फिर टीम मैनेजमेंट एक बार फिर संजू सैमसन को ही प्लेइंग 11 में मौका देकर पारी की शुरुआत करा सकता है।

वहीं, अगर गिल की वापसी हुई तब सैमसन की जगह कैसे बनेगी, इसके बारे में अहम आपको दूसरा समीकरण बताते हैं।

ऋषभ पंत की जगह संजू सैमसन को दिया जाए मौका

टीम इंडिया में एक्सीडेंट के बाद वापसी करने वाले ऋषभ पंत काफी समय से क्रिकेट खेल रहे हैं। वह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं। उन्होंने सबसे पहले आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला और फिर टी20 वर्ल्ड कप में सभी मैचों में प्लेइंग 11 का हिस्सा रहे। हालांकि, जिम्बाब्वे सीरीज में उन्हें आराम दिया गया था लेकिन श्रीलंका सीरीज के लिए पंत को टी20 और वनडे दोनों ही स्क्वाड में जगह मिली है। पंत को पहले दो टी20 में खेलने का मौका मिल चुका है।

ऐसे में 2 अगस्त से वनडे सीरीज के आगाज से पहले उन्हें आराम दिया जा सकता है और उनके स्थान पर संजू सैमसन को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खिलाया जा सकता है। इस तरह अगर गिल की वापसी भी होती है तो भी सैमसन प्लेइंग 11 में अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now