Shubman Gill might miss 3rd T20I: पल्लेकेले में श्रीलंका और भारत के बीच 27 जुलाई से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला गया, जो बारिश से प्रभावित भी रहा। टीम इंडिया ने DLS की मदद से 7 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली। हालांकि, इस मैच में उपकप्तान शुभमन गिल नहीं खेलते नजर आए, क्योंकि उनके गर्दन में ऐंठन की समस्या थी।
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और कुछ अन्य बातों का भी जिक्र किया। इसके बाद, उन्होंने बताया कि शुभमन गिल नहीं खेल रहे हैं, क्योंकि आज सुबह जब वह उठे तो उनकी गर्दन में ऐंठन की समस्या थी। इसी वजह से उनकी जगह संजू सैमसन को शामिल किया जा गया है।
शुभमन गिल तीसरे टी20 से भी हो सकते हैं बाहर
माना जा रहा था कि शुभमन गिल सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में खेलते नजर आ सकते हैं लेकिन अब उस पर भी संशय बन गया है। एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि गर्दन में ऐंठन के कारण दूसरा टी20 मुकाबला खेलने से चूकने वाले शुभमन गिल का फिलहाल आकलन किया जा रहा है। मंगलवार को अगले मुकाबले से पहले उनके खेलने पर फैसला लिया जाएगा।
बता दें कि शुभमन गिल टी20 सीरीज के बाद होने वाली वनडे सीरीज का भी हिस्सा हैं, जिसकी शुरुआत 2 अगस्त से होनी है। ऐसे में टीम इंडिया जल्दबाजी नहीं दिखाना चाहेगी और अगर गिल को आराम की जरूरत हुई तो फिर उन्हें तीसरे टी20 से भी बाहर बिठाया जा सकता है।
संजू सैमसन मौके का नहीं उठा पाए फायदा
शुभमन गिल के दूसरे टी20 से बाहर होने के कारण प्लेइंग XI में आने वाले संजू सैमसन मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे। सैमसन का विकेट दूसरे ओवर की पहली गेंद पर गिरा और वह गोल्डन डक बनाकर आउट हो गए। उन्हें पहले टी20 में मौका नहीं मिला था, तब फैंस ने काफी नाराजगी जताई थी लेकिन दूसरे मुकाबले में फ्लॉप होने के कारण इस बल्लेबाज को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया। अब देखना होगा कि तीसरे टी20 के लिए सैमसन अपनी जगह बचाने में कामयाब रहते हैं या नहीं।