SL vs IND : शुभमन गिल आज का मैच क्यों नहीं खेल रहे? दूसरे टी20 में मजबूरन बैठना पड़ा बाहर

शुभमन गिल को श्रीलंका दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज के लिए उपकप्तान चुना गया है
शुभमन गिल को श्रीलंका दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज के लिए उपकप्तान चुना गया है

Shubman Gill misses out 2nd T20I vs Sri Lanka due to Neck Spasm : श्रीलंका और भारत के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला पल्लेकेले स्टेडियम में शुरू हो चुका है। मुकाबले से पहले हुई टॉस को टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीत और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान सूर्यकुमार यादव को मजबूरन अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव करना पड़ा। उपकप्तान शुभमन गिल दूसरा मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। उनके स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया है।

भारतीय कप्तान ने शुभमन गिल के बाहर होने की बड़ी वजह बताई

टॉस जीतने के बाद कप्तान सूर्या ने कहा कि, 'हम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे क्योंकि मौसम को देखते हुए और दूसरी पारी में पिच से बल्लेबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती ह।ै ऐसे कुछ क्षेत्र होते हैं जहां आपको सुधार करने की जरूरत होती है। भले ही आपने पिछला मुकाबला जीता हो और ऐसे ही आप सीखते हैं और सुधार करते हैं। शुभमन गिल यह मुकाबला नहीं खेलेंगे क्योंकि आज सुबह जब वह उठे तो उनकी गर्दन में दर्द हो रहा था। इसलिए उनके स्थान पर संजू सैमसन को जगह मिली है।'

बता दें कि श्रीलंका दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज में शुभमन गिल को टीम इंडिया का उपकप्तान चुना गया है। पहले टी20 मैच में शुभमन गिल ने 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और उन्होंने 16 गेंद पर 34 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। शुभमन गिल की इस पारी से भारतीय फैंस भी बेहद खुश नजर आये थे क्योंकि अक्सर टी20 फॉर्मेट में उनके स्ट्राइक रेट पर लगातार सवाल उठते रहते हैं। लेकिन इस पारी के बाद उन्होंने आलोचकों को करारा जवाब दिया।

दूसरे टी20 मैच के लिए भारत और श्रीलंका की प्लेइंग 11

भारत : यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।

श्रीलंका : पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंडु मेंडिस, चरिथ असलंका (कप्तान), दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्षणा, रमेश मेंडिस, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications