Sri Lanka vs India, 2nd T20I Match Report: श्रीलंका और भारत के बीच पल्लेकेले में आज टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। बारिश से बाधित मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 161/9 का स्कोर खड़ा किया। 162 रन के लक्ष्य का पीछा करने पर बारिश ने मैच के बीच में बाधा डाली। लम्बे समय तक बारिश के चलते मैच शुरू नहीं हो पाया लेकिन जब हुआ तो भारत (Team India) को 8 ओवर में 78 रन का टारगेट मिला।
यशस्वी, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने खेली तूफानी पारियां
162 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल ने अच्छी शुरुआत प्रदान की पहली 3 गेंद पर 6 रन बनने के बाद बारिश ने खलल डाला। एक लम्बे इंतजार के बाद बारिश रुकी और डकवर्थ लुईस के नियम के तहत टीम इंडिया को 8 ओवर में 78 रन का लक्ष्य मिला। यशस्वी जायसवाल ने पहले ओवर में 12 रन ठोक दिए लेकिन टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाजी करने आये संजू सैमसन पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेली और महज 12 गेंद पर 26 रन बना डाले जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने भी 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये उन्होंने 15 गेंद पर 30 रन का योगदान दिया।
यशस्वी के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या ने मैच को धमाकेदार अंदाज से खत्म किया। हार्दिक पांड्या ने 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 9 गेंद पर 22 रन बनाये। जबकि ऋषभ पंत 2 गेंद पर 2 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम इंडिया ने यह मुकाबला 9 गेंद शेष और 7 विकेट से जीत लिया। टीम इंडिया के लिए 3 विकेट हासिल करने वाले रवि बिश्नोई को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 26 रन दिए और 3 अहम विकेट हासिल किये। भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का आखिरी मैच अब 30 जुलाई को इसी मैदान पर खेला जायेगा।