IPL 2025 में संजू सैमसन करेंगे बड़ा त्याग, निभाएंगे नई भूमिका; एबी डिविलियर्स से बताई दिल की बात

Neeraj
2024 IPL Qualifier 2 - Sunrisers Hyderabad v Rajasthan Royals - Source: Getty
2024 IPL Qualifier 2 - Sunrisers Hyderabad v Rajasthan Royals - Source: Getty

Sanju Samson will share gloves with Dhruv Jurel in IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के नए सीजन से पहले एक बड़ा खुलासा कर दिया है। IPL में सैमसन को अक्सर विकेटकीपिंग करते ही देखा जाता है। जोस बटलर के भी राजस्थान में मौजूद होने के बावजूद सैमसन ने विकेटकीपिंग करनी नहीं छोड़ी थी। हालांकि, अगले सीजन से पहले सैमसन एक नए रोल में दिखाई देने वाले हैं और उन्होंने इसका खुलासा एबी डिविलियर्स के साथ बातचीत के दौरान किया। आइए जानते हैं सैमसन का यह नया रोल क्या होगा।

IPL 2025 में ध्रुव जुरैल से ग्लव्स शेयर करेंगे संजू सैमसन

नीलामी से पहले राजस्थान ने ध्रुव जुरैल को भी रिटेन किया था। बटलर अब टीम का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन इसके बावजूद सैमसन और जुरैल के रूप में टीम के पास दो भारतीय विकेटकीपर रहने वाले हैं। सैमसन ने अपनी पसंदीदा चीज विकेटकीपिंग को लेकर एक बड़ा त्याग करने का फैसला लिया है।

एबी डिविलियर्स के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैंने कभी इस बात को सार्वजनिक तौर पर नहीं कहा है, लेकिन हमें ऐसा लगता है की ध्रुव जुरैल अपने करियर के जिस मोड़ पर है और वह टेस्ट विकेटकीपर हैं तो उन्हें IPL में भी ग्लव्स पहनना चाहिए। इस पर हमारी बातचीत हुई थी। मुझे लग रहा है कि हम दोनों मिलकर विकेटकीपिंग करेंगे। मैंने कभी फील्डर के तौर पर कप्तानी नहीं की है तो यह मेरे लिए एक चुनौती होगी। मैंने ध्रुव से कहा है कि मुझे पता है कि आप कहां से आ रहे हैं और टीम के लीडर के तौर पर आपको भी कुछ मैचों में विकेटकीपिंग करनी चाहिए।"

लंबे समय से राजस्थान के लिए विकेटकीपिंग संभाल रहे हैं सैमसन

सैमसन लंबे समय से राजस्थान के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में पहली पसंद बने हुए हैं। उन्होंने अब तक इस टीम के लिए 146 मैच खेले हैं जिनमें से 111 मैचों में उन्होंने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाई है। बटलर के जाने के बाद अब राजस्थान को यशस्वी जायसवाल के जोड़ीदार के रूप में एक ओपनर बल्लेबाज की खोज है। हालांकि, इस भूमिका के लिए भी सैमसन ही उनकी पहली पसंद बन सकते हैं।

पिछले कई सीजन में सैमसन तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते दिखे हैं, लेकिन हाल ही में उन्हें भारतीय टीम ने ओपनर के रूप में प्रमोट किया है। ओपनर के रूप में सैमसन ने भारत के लिए अद्भुत प्रदर्शन किया है जिसे देखते हुए राजस्थान की फ्रेंचाइजी भी उनसे आगामी सीजन में ओपनिंग करा सकती है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications