India Predicted Playing 11 : भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा। नए कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में टीम इंडिया यह मैच खेलने के लिए उतरेगी। इस दौरान प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी माथापच्ची करनी पड़ सकती है। भारतीय टीम में इस बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले कुछ प्लेयर्स को भी शामिल किया गया है और कुछ नए खिलाड़ी भी हैं। इसी वजह से किसे प्लेइंग इलेवन में सेलेक्ट किया जाए और किसे बाहर बैठाया जाए, यह बड़ी समस्या रहेगी।
सीनियर खिलाड़ी संजू सैमसन के सेलेक्शन पर तलवार लटक रही है। इसकी वजह यह है कि अगर पहले टी20 मुकाबले के लिए तीन स्पिनर्स का चयन किया जाता है तो फिर संजू सैमसन को बाहर बैठना पड़ेगा। पहले मैच में अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर खेल सकते हैं। इसके अलावा स्पेशलिस्ट स्पिनर के रूप में रवि बिश्नोई टीम का हिस्सा बन सकते हैं। अगर इन तीन स्पिनर्स को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली तो फिर संजू सैमसन को खिलाना मुश्किल हो जाएगा।
संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में फिट करना हुआ मुश्किल
मिडिल ऑर्डर में भी संजू सैमसन को फिट करना काफी मुश्किल होगा। वहां पर हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को खिलाया जा सकता है। अगर रिंकू सिंह और शिवम दुबे को ड्रॉप किया जाए तभी संजू सैमसन की प्लेइंग इलेवन में जगह बन पाएगी। अगर इन दोनों प्लेयर्स में से किसी एक को भी खिलाया गया तो फिर संजू सैमसन का खेलना मुश्किल होगा।
संजू सैमसन को टी20 वर्ल्ड कप के एक भी मैच में नहीं मिला था मौका
संजू सैमसन की अगर बात करें तो वो टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। उन्हें कभी भी नियमित तौर पर टीम में जगह नहीं मिली। टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनका सेलेक्शन हुआ था लेकिन पूरे टूर्नामेंट के दौरान उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था और इसी वजह से इस चीज को लेकर काफी सवाल उठाए जा रहे थे। जिम्बाब्वे टूर पर उन्हें कुछ मुकाबलों में खेलने का मौका मिला था और अब देखने वाली बात होगी कि श्रीलंका सीरीज में वो कितने मैच खेल पाते हैं।