SL vs IND: हार्दिक ने सूर्या को पकड़ा, गौतम गंभीर का खिला चेहरा; फील्डिंग प्रैक्टिस के दौरान टीम इंडिया की मौज-मस्ती 

vishal
(Photo Courtesy : instagram/@indiancricketteam Snapshots)
(Photo Courtesy : instagram/@indiancricketteam Snapshots)

Sri Lanka vs India T20 Series: भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इससे पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी नेट पर जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने आज मैदान पर फील्डिंग की प्रैक्टिस की। इस दौरान सभी खिलाड़ियों को आपस में काफी मौज-मस्ती करते हुए देखा गया। हार्दिक से लेकर कप्तान सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल तक सभी खिलाड़ी काफी मस्ती कर रहे थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो को फैंस द्वारा काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है।

फील्डिंग प्रैक्टिस में टीम इंडिया की मौज-मस्ती

पहले टी20 मैच के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है। इसको लेकर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी जमकर तैयारी कर रहे हैं। सीरीज के पहले मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों का फील्डिंग की प्रैक्टिस करने का एक वीडियो सामने आया है।

जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ फील्डिंग कोच और हेड को गौतम गंभीर भी दिखाई दिए। इस दौरान सभी खिलाड़ियों को आपस में खूब मौज-मस्ती करते हुए देखा गया। खिलाड़ियों की ये मौज-मस्ती देखकर नए हेड कोच गौतम गंभीर भी काफी खुश दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर टीम इंडिया का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

गौतम गंभीर करेंगे अपने कार्यकाल की शुरुआत

राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर बन गए हैं। श्रीलंका दौरे पर गौतम गंभीर अपने कार्यकाल की शुरुआत करने जा रहे हैं। ऐसे में गंभीर अपनी कोचिंग में टीम इंडिया को वनडे और टी20 दोनों सीरीज में जीत दिलाना चाहेंगे। इस दौरे से गौतम गंभीर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों में भी जुटने वाले हैं।

सूर्यकुमार यादव के हाथों में कमान

टी20 सीरीज के टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में हैं। इससे पहले सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया 2 टी20 सीरीज खेल चुकी है। जिसमें एक ऑस्ट्रेलिया के साथ और दूसरी साउथ अफ्रीका के साथ। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने सीरीज में जीत हासिल की थी जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज 1-1 से बराबर रही थी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications